ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

कालचिनी (पश्चिम बंगाल): एक विवादित स्टिंग ऑपरेशन की आंच का सामना कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने एक 'नेक्सस' बनाया है। कालचिनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने यह भी कहा कि 'मीडिया का एक धड़ा' विपक्षी पार्टियों के साथ है और वह उसे बाद में 'उजागर' करेंगी। उन्होंने कहा, 'पिछले चार सालों में हमने काफी विकास कार्य किए हैं। देश में कोई अन्य राजनीतिक पार्टी नहीं हैं जो इतना विकास करने में सफल रही हो। लेकिन विपक्षी पार्टियों को यह विकास नजर नहीं आ रहा है।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए एक नेक्सेस बनाया है। मीडिया का एक धड़ा भी उनके साथ है। मैं अभी उनका नाम नहीं लूंगी, लेकिन भविष्य में मैं उन्हें उजागर करूंगी।'

ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल के लोगों से न्याय चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उनमें पूरा यकीन है। विपक्षी पार्टियां पश्चिम बंगाल को बांटना चाहती हैं। लेकिन जब तक मैं जीवित हूं, मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख