ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

कोलकाता: भाजपा ने एक न्यूज पोर्टल के उस ‘स्टिंग’ के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के त्यागपत्र की मांग की है जिसमें दावा किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने राजनीतिक समर्थन देने की एवज में रिश्वत प्राप्त की। इसी स्टिंग को लेकर माकपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि विपक्षी दलों पर विधानसभा चुनाव से पहले एक ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ रचने का आरोप लगाया और एक समाचार पोर्टल द्वारा किये गए स्टिंग आपरेशन को ‘गढ़ा’ हुआ करार दिया। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ममता से तत्काल इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (ममता को) चुनाव से पहले कुछ दिनों के लिए भी मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहना चाहिए। उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने उन लोगों का नेतृत्व किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मांग करते हैं कि वह कदम उठाये ताकि वीडियो में दिख रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाए।’’

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को तृणमूल कांग्रेस से राजनीतिक रूप से लड़ने की चुनौती देते हुए सोमवार को उन पर ‘दुष्प्रचार’ का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें एक ‘बड़ा शून्य’ मिलेगा। बनर्जी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस जनता की पार्टी है। हमने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनता के लिए कई विकास कार्य किये हैं और उनकी सेवा की है। जब भी चुनाव आते हैं वे दुष्प्रचार पर उतर जाते हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। हमसे राजनीतिक रूप से लड़ें।’ उन्होंने कहा, ‘माकपा, कांग्रेस और भाजपा ने लोगों को दो रुपये प्रतिकिलो की दर से चावल क्यों नहीं दिया? उन्होंने षड्यंत्र रचने के अलावा कुछ भी नहीं किया। हम उनकी तरह गंदी राजनीति नहीं करते। हम राज्य के आठ करोड़ लोगों को दो रुपये प्रतिकिलो की दर से चावल दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने एक सतरंगा गठबंधन बनाया है।’ उन्होंने कहा, ‘दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का भाजपा के साथ एक गठबंधन है।

कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 04 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। इस चरण में 18 सीटों पर मतदान होगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिव्येन्दु सरकार ने बताया कि पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। इस चरण में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। सरकार ने कहा कि इस चरण के लिए कई पर्यवेक्षक एक-दो दिन में यहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 18 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 19 मार्च को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 मार्च है। राज्य में छह चरणों में चुनाव होगा।

कोलकाता: सीटों के बंटवारे संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे कांग्रेस और माकपा के नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे पर बहुत सारी चीजों का खुलासा अभी धीरे-धीरे होगा और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अगले कुछ दिनों के अंदर इस मुद्दे के सुलझ जाने की उम्मीद है। कल वाम मोर्चा ने अपने 84 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें 11 ऐसी सीटे शामिल हैं जिसपर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस पर अभी बहुत सारी चीजों का खुलासा धीरे-धीरे होगा। आपको पूरी तस्वीर देखने के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। हम अगले कुछ दिनों में मुद्दे के सुलझ जाने की उम्मीद कर रहे हैं। माकपा के एक अन्य नेता ने कहा कि कांग्रेस की राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत जारी है। हमें बहुत अधिक उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख