ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेता आज सुबह बागुईहटी इलाके में मृत पाया गया। बिधाननगर आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री पूर्णेंदु बसु के करीबी संजय राय उर्फ बूरो की कल उत्तरी 24 परगना जिले में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9:40 बजे हुयी, जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने राय को नजदीक से गोली मार दी। हालांकि लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि इसके बाद राय को करीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोलकाता: हरियाणा में आरक्षण को लेकर जाटों द्वारा जारी आंदोलन के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आरक्षण की पात्रता पर फैसला करने के लिए एक गैर राजनीति समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने यहां चैंबर ऑफ कॉमर्स में बातचीत के एक सत्र में कहा, ‘बहुत सारे लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आरक्षण की पात्रता पर फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए। समिति को गैर राजनीतिक होना चाहिए ताकि कोई निहित स्वार्थ शामिल ना हो।’ भागवत ने कहा, ‘समाज के किस वर्ग को आगे लाया जाए, उन्हें कब तक आरक्षण दिया जाए, इसे लेकर एक समयबद्ध योजना तैयार की जानी चाहिए। समिति को कार्यान्वयन के लिए अधिकार देने चाहिए।’ उन्होंने कहा कि किसी खास जाति में जन्म लेने के कारण किसी व्यक्ति को मौका ना मिले, ऐसा नहीं होना चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण की समस्या के हल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘समाज में सबके लिए बराबरी का मौका होना चाहिए।

मालदा: पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के चार पारंपरिक मीठे व्यंजनों के लिए जीआई (ज्योग्राफिकल आईडेंटिफिकेशन) टैग का दर्जा हासिल करने की योजना बना रही है। इसके पीछे उद्देश्य इन मिठाइयों को नकल से बचाना और भविष्य में उनका निर्यात करना है। जीआई टैग एक तरह का चिह्न है जिसका इस्तेमाल किसी मूल भौगोलिक स्थल से संबंधित उत्पादों के लिए किया जाता है और जो (उत्पाद) उस मूल स्थान के कारण खास तरह की गुणवत्ता एवं प्रतिष्ठा रखते हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के निदेशक जयंत कुमार ऐकट ने कहा कि जिन चार मिठाइयों के लिए जीआई टैग मांगे जा रहे हैं, उनमें जयनगर की मोआ, कृष्णनगर का सरपुरिया और बर्धमान का सीताभोग और मिहीदाना शामिल हैं। ऐकट ने शुक्रवार शाम मालदा जिले में ‘मिष्टी मेला’ के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘सस्ती नकल से बचाने के लिए इन चीजों के लिए जीआई टैग जरूरी है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन पर रिपोर्ट तलब की है जो कथित तौर पर जेएनयू मामले की तरह राष्ट्र विरोधी नारे लगा रहे थे। जेएनयू में ऐसी ही घटना के बाद छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपने संवाद में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से छात्रों के प्रदर्शन, उनके कार्यकलापों और रैली के दौरान उठाये गए मुद्दों एवं उनसे जुड़ी परिस्थितियों के बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा है। पिछली शाम को जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने परिसर के भीतर विरोध मार्च निकाला था। वे कथित तौर पर संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख