ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने नारद 'स्टिंग ऑपरेशन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर रविवार को उन पर पलटवार किया और उन्हें साल 2001 के 'तहलका कांड' की याद दिलाई। तहलका कांड के चलते ही तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को अपना पद गंवाना पड़ा था। लोकसभा में तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि 'नारद स्टिंग' कुछ और नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ साजिश है। बंदोपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार और 'स्टिंग ऑपरेशन' के बारे में बात कर रहे हैं। शायद वह 'तहलका स्टिंग' को भूल चुके हैं, जब उनके तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को रिश्वत लेते कैमरे में कैद किया गया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बंगाल में हुए विकास कार्यों से अवगत नहीं हैं

खड़गपुर: पश्चिम बंगाल में मुसलमानों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभास्थल के समीप एक मस्जिद से अजान के दौरान कुछ देर के लिए रुक गए। सत्तारूढ़ तणमूल कांग्रेस और माकपा-कांग्रेस गठजोड़ पर करारा प्रहार करते हुए मोदी पूरे प्रवाह में थे, लेकिन अजान के दौरान उन्होंने अचानक अपना भाषण रोक दिया। यह रैली यहां बीएनआर मैदान में हो रही थी जो गोलबाड़ी मस्जिद के पीछे स्थित है। अजान खत्म हो जाने के पश्चात मोदी ने कहा कि यह हमारी परंपरा है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, उनके रीति रिवाजों एवं परंपराओं का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सम्मान की भावना होनी चाहिए ताकि भारत की एकता बनी रहे। उसके बार प्रधानमंत्री ने रैली में 20 मिनट और भाषण दिया। रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाम और कांग्रेस पर आज (रविवार) तीखा निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में साथ आकर और केरल विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़कर बंगालियों के विवेक को 'चुनौती दी है। इस नापाक गठबंधन ने बंगालियों अपमान' किया है। मोदी ने भाजपा के लिए जनता से एक बार समर्थन मांगते हुए तृणमूल कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि सत्ताधारी पार्टी और वाम ने पिछले 40 सालों तक राज्य को 'बर्बाद' किया है। असम में दो दिन चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री ने आज (रविवार) शाम से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान का श्री गणेश किया। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी और कांग्रेस केरल में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, जबकि वे बंगाल में 'पर्दे के पीछे का खेल' खेल रहे हैं और इस तरह से वे राज्य के लोगों के विवेक को चुनौती दे रहे हैं, जिन्हें ज्ञान की देवी का अधिकांश आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि भारत में यदि मां सरस्वती ने अपना अधिकतर आशीर्वाद बरसाया है तो वह बंगाल पर है।

बर्दवान: पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यही नहीं उसके पार्टी समर्थक भाई को भी घायल कर दिया गया। पार्टी ने इस अपराध का आरोप विपक्षी माकपा और कांग्रेस पर लगाया है। अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी सचिन माकड़ ने बताया कि 38 वर्षीय सुबीर घोष की आठ-दस अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वह यहां विष्णुपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर ही बैठा हुआ था। घोष के भाई सुजीत मौके पर उपस्थित थे और उन्हें भी चाकू मारा गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए और उनका कटवा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिले के ही रैना में तृणमूल कांग्रेस के एक पार्टी कार्यालय को आग लगा दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने स्पष्ट किया है कि रैना में मराल स्थित पार्टी कार्यालय को आग लगा दी गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख