ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

गुवाहाटी/कोलकाता: पश्चिम बंगाल और असम में अगले चरण के चुनाव के लिए आज (शनिवार) प्रचार अभियान थम गया। असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में शेष बची 61 सीटों के लिए दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 11 अप्रैल होगा जहां भाजपा कांग्रेस से सत्ता छीनने की कोशिश में है। आगामी 11 अप्रैल को ही पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा एवं वर्धमान जिलों में 31 सीटों वर मतदान होगा। इस चरण में कई विपक्षी नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दोनों चरणों में भाजपा-अगप-बीपीएफ के मोर्चे के लिए चुनाव प्रचार किया। कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का प्रचार किया। इस चरण में घुसपैठ का मुद्दा हावी रहा। निचली एवं मध्य असम के इलाके में कई विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक आबादी अच्छीखासी है। भाजपा ने भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करके घुसपैठ पर लगाम लगाने का वादा किया और कांग्रेस ने दलील दी कि असम में कोई बांग्लादेशी नहीं है और तरूण गोगोई सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को अपडेट करने के लिए कदम उठाया ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके। कांग्रेस और भाजपा ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के मुद्दे लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा।

आसनसोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था। पीएम के हमले के एक दिन बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के शब्द उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के ही स्टाइल में बीजेपी का फुलफॉर्म बताते हुए पार्टी को 'भयानक जाली पार्टी' करार दिया और कहा कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करें। आसनसोल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'दीदी' ने कहा, 'मैं सिर ऊंचा करके लड़ती हूं। मैंने आजतक किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। अगर प्रधानमंत्री की ऐसी चाहत है तो वे मुझे गिरफ्तार करवा दें, मुझे परवाह नहीं है।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी आसानसोल के इसी इलाके में 1 रैली की थी। ममता बनर्जी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की 'घरेलू नौकर' नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरएसएस के कार्यकर्ता की तरह बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बड़े-बड़े भाषण देना आसान होता है, लेकिन लोगों के लिए काम करना मुश्किल। प्रधानमंत्री तो स्वयं सेवक साखा के कार्यकर्ता की तरह बोलते हैं।' प्रधानमंत्री द्वारा उन पर हमला किए जाने पर दुख प्रकट हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी जब जनता के बीच जाता है तो उसे पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए।

नारायणगढ़: चुनावी भाषण के दौरान माकपा नेताओं द्वारा कथित तौर पर जीतने पर तृणमूल से बदला लेने की बात कहने पर हमला करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मार्क्‍सवादियों को ऐसा मौका कभी नहीं मिलेगा। ममता बनर्जी ने बदला लेने की बात कहने वाले सीपीआई-एम के सांसद मोहम्मद सलीम और राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा पर हमला करते हुये कहा, ‘बंगाल के लोग उन्हें बदला लेने का कोई मौका नहीं देंगे।’ ममता ने कहा, ‘जो लोग भ्रष्टाचार और विरोधी खेमे के लोगों की हत्या करने के आधार पर तृणमूल की आलोचना कर रहे हैं, वो लोग खुद अपने 34 साल के कार्यकाल में भ्रष्ट और हत्यारे रहे हैं।’ मिश्रा पर निशाना साधते हुये बनर्जी ने कहा, कि वह खुद उन चार लोगों में शामिल रहे हैं, जिनके निर्देश पर पश्चिमी मिदनापुर जिले में आतंकी और हत्या का अभियान चलाया गया।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से नामांकन पत्र भरा। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अलीपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र भरा। इसके बाद दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी तथा बीजेपी उम्मीदवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्र कुमार बोस ने भी नामांकन पत्र भरा। दोनों ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र से किन्नर बॉबी हलदर को लोकजनशक्ति पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख