ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाम और कांग्रेस पर आज (रविवार) तीखा निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में साथ आकर और केरल विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़कर बंगालियों के विवेक को 'चुनौती दी है। इस नापाक गठबंधन ने बंगालियों अपमान' किया है। मोदी ने भाजपा के लिए जनता से एक बार समर्थन मांगते हुए तृणमूल कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि सत्ताधारी पार्टी और वाम ने पिछले 40 सालों तक राज्य को 'बर्बाद' किया है। असम में दो दिन चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री ने आज (रविवार) शाम से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान का श्री गणेश किया। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी और कांग्रेस केरल में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, जबकि वे बंगाल में 'पर्दे के पीछे का खेल' खेल रहे हैं और इस तरह से वे राज्य के लोगों के विवेक को चुनौती दे रहे हैं, जिन्हें ज्ञान की देवी का अधिकांश आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि भारत में यदि मां सरस्वती ने अपना अधिकतर आशीर्वाद बरसाया है तो वह बंगाल पर है।

बर्दवान: पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यही नहीं उसके पार्टी समर्थक भाई को भी घायल कर दिया गया। पार्टी ने इस अपराध का आरोप विपक्षी माकपा और कांग्रेस पर लगाया है। अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी सचिन माकड़ ने बताया कि 38 वर्षीय सुबीर घोष की आठ-दस अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वह यहां विष्णुपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर ही बैठा हुआ था। घोष के भाई सुजीत मौके पर उपस्थित थे और उन्हें भी चाकू मारा गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए और उनका कटवा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिले के ही रैना में तृणमूल कांग्रेस के एक पार्टी कार्यालय को आग लगा दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने स्पष्ट किया है कि रैना में मराल स्थित पार्टी कार्यालय को आग लगा दी गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा से सवाल किया कि उसने ‘छेड़छाड़ कर बनाए गए’ वे वीडियो कितने पैसे देकर खरीदे हैं जिनमें तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं को ‘रिश्वत’ लेते दिखाया गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि इन वीडियो के पीछे मकसद पार्टी को बदनाम करना और 2019 के लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने से रोकना है। ममता ने कहा, ‘ये वीडियो छेडछाड़ कर बनाए गए हैं। मैं संसदीय आचार समिति के बारे में कुछ नहीं कहूंगी। हमारे सांसद कल्याण बनर्जी इसके बारे में बात करेंगे। मैं बस इतना कहूंगा कि ये वीडियो 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बनाए गए थे। अब यह 2016 है। ये वीडियो राजनीतिक मकसद से बनाए गए। यह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना है। इसका कोई प्रभाव नहीं होगा।’ संसदीय आचार समिति और कलकत्ता उच्च न्यायालय वीडियो की जांच कर रहे हैं।

कोलकाता: अगले महीने से शुरू हो रहे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्रों की सजीव निगरानी के लिए चुनाव आयोग ‘डिजिटल कैमरे’ लगा रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा उपाय के तौर पर चुनाव प्रहरी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विभिन्न श्रेणियों के चुनाव पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के अलावा वीडियो कैमरे लगाएंगे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसे मतदान केंद्रों में हमलोग वीडियो कैमरे लगाएंगे जहां से मतदान का सीधा प्रसारण जिला नियंत्रण कक्ष में होगा। इससे हमें जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।’’ अधिकारी ने बताया कि कैमरों की मौजूदगी से मतदान केंद्र में आने वाले सभी लोगों और द्वार पर खड़े लोगों की निगरानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इससे उपद्रवी लोगों की गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें पता होगा कि उनपर हमलोग बेहद करीब से नजर रख रहे हैं।’’ राज्य में अबतक ऐसे 14,000 संवेदनशील केंद्रों की पहचान की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख