पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में कानून का राज है और आगे भी रहेगा। पटेल नगर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की घटनाएं राज्य व राज्य के बाहर भी हो रही है। छिटपुट घटनाओं को समेकित कर प्रस्तुत करने से लोगों को परेशानी हो रही है। घटनाएं अलग तरह की दिखती हैं। सरकार विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी ली जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और अपराधी पकड़े जा रहे हैं। दोषियों को हरसंभव दण्ड दिलाने की कोशिश हो रही है। दरभंगा के इंजीनियर हत्याकांड को लॉजिकल एंड तक पहुंचाया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग छोटी-मोटी घटनाओं को जोड़कर बताते हैं।
चुनाव में भी पराजित हो चुके ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है। डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से मीडिया को विधि-व्यवस्था से संबंधित जानकारी दें। एडीजी स्तर के पदाधिकारी मीडिया को घटनाएं व उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अगर किसी को धमकी मिलती है तो पुलिस को तुरंत जानकारी दें, तुरंत कार्रवाई होगी। सूचना मिलने के बाद भी अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हमारी सरकार जनहित के कार्यों में लगी है। सरकार सात निश्चित पर काम कर रही है। सभी विभाग को निर्देश दिया गया है वे मिशन मोड में काम हो। रक्षामंत्री कुछ करके दिखाएं : एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान पर कहा कि वे भाषण देने के बजाए कुछ करके दिखाएं। रक्षामंत्री ने पठानकोट हमले पर कहा था कि पाकिस्तान हमारे सब्र का इम्तहान न लें। बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो गई है।