ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पटना: राजनीतिक मतभेद को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 66वें जन्मदिन पर बधाई दी तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाइयां। उनका जीवन स्वस्थ और दीर्घायु हो।' पटना में नीतीश ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार का 1951 में आज के ही दिन बिहार के बख्तियारपुर में जन्म हुआ था। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पीएम मोदी और नीतीश के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। नीतीश की पार्टी जेडीयू 2013 तक एनडीए में शामिल थी, लेकिन जब नरेंद्र मोदी को बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया, तो नीतीश ने विरोध किया और एनडीए से अपना 17 साल पुराना संबंध तोड़ लिया।

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 मार्च को काठमांडू में आयोजित नेपाली कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने एक बयान में कहा, 'नेपाली कांग्रेस के सचिवालय की ओर से मुख्यमंत्री को पार्टी सम्मेलन को संबोधित करने का न्योता दिया गया है।' नीतीश के नेपाल दौरे के दौरान त्यागी भी उनके साथ होंगे। त्यागी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर और चंद्र शेखर जैसे समाजवादी नेताओं ने नेपाल में लोकतंत्र का समर्थन किया था। आपातकाल के दौरान नीतीश के साथ नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला भी जेल में बंद थे। नीतीश नेपाल के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

पटना: रेपकांड में वांछित राजद विधायक राजवल्लभ प्रसाद यादव के घर रविवार को कुर्की हुई। कोर्ट के आदेश के बाद नालंदा और नवादा पुलिस ने संयुक्त से कुर्की जब्ती की। मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में विधायक के पथरा इंग्लिश गांव में कुर्की हुई। उनके कई चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई तीन-चार दिन और चलेगी। हालांकि, कुर्की के वक्त विधायक के कोई परिजन मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि राजवल्लभ यादव राजद के विधायक हैं, हालांकि पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। उनपर नाबालिग के साथ रेप का आरोप है। इस मामले में कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन विधायक को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

जहानाबाद: पाली थाना क्षेत्र के धमसारा गांव में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन उड़ाने की योजना नाकाम करते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर गजेन्द्र यादव समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं। चारों नक्सलियों में से जोनल कमांडर 13 नवंबर 2005 को हुए जेल ब्रेककांड में शामिल था। एसपी आदित्य कुमार ने रविवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इन नक्सलियों के पास से लेवी वसूली के चार हजार रुपये और दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। सभी नक्सली पाली थाना क्षेत्र के हैं। गिरफ्तार लोगों में सैदाबाद गांव निवासी गजेन्द्र यादव के अलावा भदसारा गांव निवासी कारु पासवान, टिम्बलपुर गांव निवासी सुदय यादव और फिरोजी गांव निवासी श्यामदेव मोची शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पाली थाना क्षेत्र के टिम्बलपुर और सैदाबाद इलाके में ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख