ताज़ा खबरें
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ को फोन कर अज्ञात अपराधी ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। कंकडबाग थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गायत्रि मंदिर इलाके के निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार वर्मा ने इस संबंध में स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। डॉ. वर्मा को बीती रात उनके मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले अज्ञात अपराधी ने उनसे एक हफ्ते के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इससे पहले पटना जिला के ही दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र में बीत 24 मई की रात में अज्ञात अपराधियों ने चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार झा की कार पर गोलाबारी की, जिसमें उनके कार चालक मिथिलेश कुमार और कंपाउंडर राजीव रंजन शर्मा जख्मी हो गए। पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधकर्मी जो कि संख्या में छह और तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे, गोलीबारी करने के बाद उक्त चिकित्सक की कार को लेकर फरार हो गए, जिसे रानीतालाब थाना अंतर्गत पतुत गांव के समीप से बरामद किया गया है।

गया: बिहार में गया जिले के माओवाद प्रभावित डुमरिया प्रखंड में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के एक नेता सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, काचर पंचायत की निवर्तमान मुखिया एवं मुखिया प्रत्याशी माया कुमारी के पति और एलजेपी नेता सुदेश पासवान दुआठ गांव में 30 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपनी पत्नी के लिए एक जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए पांच-छह अपराधियों ने सुदेश पासवान और उनके चचेरे भाई सुनील पासवान को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला माओवादियों से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक सुदेश पासवान एलजेपी के डुमरिया प्रखंड इकाई के अध्यक्ष थे।

पटना: बिहार के सीवान में पत्रकार की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई को हुई थी। पुलिस का दावा है कि इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल लिया है और शहाबुद्दीन के करीबी ने उन्हें पत्रकार को मारने के लिए सुपारी दी। पटना में बुधवार को एडीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्याकांड में मुख्य शूटर रोहित की गिरफ़्तारी हो चुकी है लेकिन अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में देसी पिस्टल और तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गए है। हत्या में बरामद पिस्टल और कारतूस को जांच के लिए स्टेट फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। एडीजी के मुताबिक पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है। इस मामले की सीबीआई ने भी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, इन लोगों को लड्डन मियां ने पत्रकार के कत्ल की सुपारी दी थी और लड्डन पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। इस हत्याकांड में मेन शूटर रोहित है और उसके साथ विजय को लड्डन मियां ने पत्रकार के कत्ल के लिए सुपारी दी थी।

मुंगेर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में घटित अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष के ‘जंगलराज’ के आरोप के बीच प्रदेश में गत एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद से अपराध में आयी कमी का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में तो मंगलराज, कानून का राज है। मुंगेर के पोलो ग्राउंड में जीविका समूह द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लोग कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है। बिहार में तो मंगलराज है, बिहार में कानून का राज है। सभी हत्या के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।’ उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में अपराध घट रहा है। हत्या के मामले में 39 प्रतिशत, डकैती के मामले में 54 प्रतिशत, लूट के मामले में 25 प्रतिशत, फिरौती के मामले में 71 प्रतिशत, महिला उत्पीडन में 28 प्रतिशत, कुल संज्ञेय अपराध में 20 प्रतिशत एवं सडक दुर्घटना में 31 प्रतिशत की कमी पिछले एक माह 23 दिन में आयी है। देश के अन्य राज्यों में शराबबंदी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में जयललिता की सरकार की बनी है। सरकार बनते ही शराबंदी लागू करना शुरू कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख