ताज़ा खबरें
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ को फोन कर अज्ञात अपराधी ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। कंकडबाग थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गायत्रि मंदिर इलाके के निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार वर्मा ने इस संबंध में स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। डॉ. वर्मा को बीती रात उनके मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले अज्ञात अपराधी ने उनसे एक हफ्ते के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इससे पहले पटना जिला के ही दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र में बीत 24 मई की रात में अज्ञात अपराधियों ने चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार झा की कार पर गोलाबारी की, जिसमें उनके कार चालक मिथिलेश कुमार और कंपाउंडर राजीव रंजन शर्मा जख्मी हो गए। पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधकर्मी जो कि संख्या में छह और तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे, गोलीबारी करने के बाद उक्त चिकित्सक की कार को लेकर फरार हो गए, जिसे रानीतालाब थाना अंतर्गत पतुत गांव के समीप से बरामद किया गया है।

गोलीबारी में घायल हुए चिकित्सक के चालक और कंपाउंडर को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख