ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

पटना: बिहार के सीवान जिले में बीते दिनों एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार के जिला स्तर के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की हत्या मामले की अब सीबीआई जांच होगी। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राजदेव हत्‍याकांड की सीबीआई जांच करवाने के लिए बिहार सरकार तैयार है। गौर हो कि बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर रोष के बीच मृतक की पत्‍नी और पीड़ित परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया और कहा कि परिवार चाहता था इसलिए सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस हर पहलू पर इस हत्‍याकांड की जांच कर रही है। मारे गए पत्रकार की पत्नी और पिता समेत परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है। रंजन की पत्नी आशा देवी ने कहा था कि मेरे पति की दो दिन पहले हुई हत्या में कोई राजनैतिक कोण है क्योंकि उनकी किसी के साथ भी निजी रंजिश नहीं थी। लेकिन पेशागत कारण भी हो सकते हैं। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की और इस बात का संकल्प जताया कि वह न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी। रंजन के 75 वर्षीय पिता राधा चौधरी और भाई गौतम ने भी उनकी मांग को दोहराया था।

सीवान: बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर रोष के बीच पीड़ित परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की जबकि भाजपा ने पीड़ित परिवार के समर्थन में पूरे राज्य में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना के सिलसिले में राजद के बाहुबली और सीवान से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से कथित तौर पर जुड़े हिस्ट्रीशीटर उपेंद्र सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। लखनऊ आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया और कहा कि ‘दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।’ मारे गए पत्रकार की पत्नी और पिता समेत परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है। रंजन की पत्नी आशा देवी ने कहा, ‘मेरे पति की दो दिन पहले हुई हत्या में कोई राजनैतिक कोण है क्योंकि उनकी किसी के साथ भी निजी रंजिश नहीं थी। लेकिन पेशागत कारण भी हो सकते हैं।’ उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की और इस बात का संकल्प जताया कि वह न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगी। रंजन के 75 वर्षीय पिता राधा चौधरी और भाई गौतम ने भी उनकी मांग को दोहराया।

पटना: बिहार में पंचायत निर्वाचन 2016 के छठे चरण के शनिवार को संपन्न मतदान के दौरान छिटपुट वारादातों के बीच करीब 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ए के चौहान ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत निर्वाचन 2016 के छठे चरण के आज संपन्न मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा और शाम पांच बजे तक 63.77 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने बताया कि वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव के छठे चरण में 62.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया था। चौहान ने बताया कि आयोग ने खगडिया जिला के परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत चुनाव तक मतदान की प्रक्रिया से अलग रखे जाने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिला के उदवंतनगर प्रखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 15, 16 एवं 17 पर उदवंतनगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार को बोगस मतदान करने एवं उदवंतनगर के अंचलाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सीवान: बिहार के सीवान जिला में एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार के जिला स्तर के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की बीती रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने जांच में बाधा उत्पन्न होने के मद्देनजर हिरासत में लिए गए लोगों के नाम का खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि ये तीनों अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। पुलिस अधीक्षक ने दैनिक हिंदी समाचार पत्र हिंदुस्तान के उक्त ब्यूरो चीफ की हत्या हत्यारों के उनकी खबरों से विचलित होने के कारण किए जाने की संभावना जताते हुए कहा कि नगर थाने के स्टेशन रोड में लगे सीसीटीवी कैमरा और मृतक के मोबाईल फोन के जरिए हत्या के सुराग इकमहामेधा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। 45 वर्षीय रंजन का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे अपने पीछे एक पत्नी (शिक्षक), एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख