ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: बिहार राज्य पंचायत आम चुनाव 2016 के तहत प्रथम चरण के मतदान के दौरान रविवार को राज्य के नवादा, जहानाबाद और पूर्णिया जिलों में लोगों के बीच आपसी झड़प के दौरान की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कानून हाथ में लिए जाने के विभिन्न मामलों में 21 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के अंतर्गत दौलतपुरा गांव में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। नवादा अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक का नाम सुनील कुमार सिंह है और इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा है। जहानाबाद के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत कौसा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 85 पर एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनने का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूर्णियां जिले के दो प्रखंडों में आज कसबा प्रखंड के सदुबैली पंचायत के बनैली मदरसा मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग को लेकर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई झडप में तीन व्यक्ति घायल हो गए।

पटना: बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में घर जलकर खाक हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस भीषण आग में कई गांवों के 1000 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए जबकि कम से कम तीन लोगों की कथित रूप जलकर मौत हो गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। एक महीने के भीतर आग की यह तीसरी बड़ी घटना है। बिहार सरकार ने पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। एक सप्ताह पहले एक कार्यक्रम के दौरान लगी आग में करीब एक दर्जन लोग मारे गए। गत 16 अप्रैल को रोहतास जिले में एक पेट्रोल पंप में आग लग गई थी।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। लेकिन उत्प्रेरक की भूमिका हमेशा निभायेंगे ताकि गैर भाजपाई दलों में एकजुटता आ सके। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान नीतीश के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचन पर मुहर लगाई गई। नीतीश ने कहा कि जब गैर भाजपाई दलों की एकजुटता की बात करते हैं तो उन पर कितना प्रहार हो रहा है। ‘संघ मुक्त भारत’ के पक्षधर पार्टियों को एकजुट होने बयान पर क्या-क्या नहीं कहा जा रहा है। वह नेतृत्व या सर्वोच्च पद (प्रधानमंत्री) की दावेदारी कहां कर रहे हैं। वह तो लोगों से सिर्फ एकजुट होने के लिए कह रहे हैं और इसके लिए कोशिश करते रहेंगे। लोकतंत्र में लोगों को एकजुट करना क्या गुनाह है। नीतीश ने 1997 में केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का उदाहरण देते हुए कहा कि आज जो भाजपा को भ्रम हो गया है कि अब उनका पूरा का पूरा वर्चस्व है और अगर वह लोग एकजुट होकर आपसी तालमेल बनाएंगे तब इनका मुकाबला ठीक ढंग से हो सकेगा।

पटना: बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद की बैठक नीतीश कुमार को विधिवत रूप से जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया। इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार के अध्यक्ष पद के लिए अनुमोदन का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी ने अपनी सहमति दी। 'संघ-मुक्त भारत' की जोरदार नारेबाजी के बीच राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ चलना कठिन था इसलिए हमने उनके साथ गठबंधन तोड़ने का निर्णय लिया। भाजपा का नया रूप अब किसी भी तरह से हमें या हमारी पार्टी को मंजूर नहीं है। जेडीयू की कमान संभालते ही नीतीश कुमार ने भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान बिहार में बाहर से पैसे लाकर झोंके गये, फिर भी एनडीए को पराजय का सामना करना पड़ा। नीतीश कुमार ने कहा कि जमीन से वास्ता नहीं रखने वाले नेता बिहार में अपना विश्लेषण कर रहे थे। टीवी पर विद्वान परिचर्चा कर रहे थे। बावजूद इसके हमने अपना आपा नहीं खोया और नतीजा महागंठबंधन के पक्ष में आया। नीतीश ने कहा, आज हमारी सरकार लोगों की सेवा में डूबी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख