सीवान: बिहार के सीवान में जिला प्रशासन ने बुधवार को करीब पौने तीन घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान जेल में मिलने आए 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 38 मोबाइल जब्त किये गये। बुधवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि बाद में गिरफ्तार किये गये लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि मिलने आए लोगों में कुछ के पास से कुल 38 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सीवान सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण किया और अधिक संख्या में आगंतुकों के कैदियों से मिलने आने पर उसे जेल मैनुअल के खिलाफ पाते हुए आईपीसी की 188 धारा के तहत 63 आगंतुकों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें स्थानीय थाना से जमानत दे दी गई। साह ने इस बात से इंकार किया कि राजदेव हत्याकांड जिसमें सीवान जेल में बंद राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की भूमिका होने की चर्चा है का जेल में इस औचक निरीक्षण के साथ कोई संबंध है।
उल्लेखनीय है कि मृतक के परिजनों की मांग और विपक्ष के दबाव के बीच राज्य सरकार ने राजदेव हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की अनुशंसा की है।