ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

हाजीपुर: बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। यहां उन्होंने अपने धुर राजनीतिक विरोधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थोड़ी देर के लिए मंच साझा किया। इसके बाद दोनों एक ही हेलीकॉप्टर से हाजीपुर रवाना हुए। बीते साल के नवंबर महीने में बिहार चुनावों में नीतीश कुमार को कोसने वाले प्रधानमंत्री ने हाजीपुर में बिहार के गांवों को रोशन करने के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस काम में नीतीश कुमार ने पूरी मदद दी है। गौरतलब है कि बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बिजली के मुद्दे को लेकर नीतीश पर खूब प्रहार किए थे। शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर नीतीश ने उनकी अगवानी की। पटना हाईकोर्ट में आयोजित एक समारोह में दोनों ने साथ मंच साझा किया, हालांकि दोनों थोड़ी दूर बैठे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी कुछ कहने के लिए नीतीश की तरफ बढ़े, जिसे देखकर सभी लोग मुस्कुरा उठे। इसके बाद दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर वहां आए थे।

बिहारशरीफ: नालंदा की एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी राजद के विधायक राजबल्लभ यादव ने करीब एक महीने फरार रहने के बाद जिला मुख्यालय बिहारशरीफ की एक अदालत में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। दसवीं कक्षा की एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ गत 6 फरवरी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी 50 वर्षीय राजबल्लभ के आज बिहारशरीफ स्थित एक अदालत में अतिरिक्त जिला न्यायधीश रश्मि शिखा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में स्थानीय मंडल कारागार भेज दिया गया। विधायक मारूति कार से अदालत पहुंचे थे जिसका शीशा अखबार के पन्नों से ढंका गया था। मंत्री के करीबी लोगों ने बताया कि उक्त मारूति कार पर सवार होकर अदालत पहुंचने के पूर्व राजबल्लभ ने तीन वाहन बदले। यादव से जब पत्रकारों ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने केवल इतना ही कहा कि उन्हें न्यायालय में विश्वास है। बिहार की पिछली राबड़ी देवी सरकार में मंत्री रहे राजबल्लभ एक लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद करीब एक महीने से फरार थे।

नई दिल्ली: सरकार ने आज (मंगलवार) राज्यसभा में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की घोषणा को पूरा करेगी। मोदी ने पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसकी घोषणा की थी। वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रश्नकाल में पूरक सवालों के जवाब में यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जब यह कहा है और इसके बारे में लोगों को बताया है तो इस प्रतिबद्धता का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 1.25 लाख करोड़ रुपये की यह राशि केन्द्र द्वारा प्रयोजित योजनाओं के जरिए दी जाएंगी।' उन्होंने कहा, 'हमने यह वादा किया है और हम इसे पूरा करेंगे। बिहार के लोगों को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा।' पिछले वर्ष अगस्त में बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के इस विशाल पैकेज की घोषणा की थी। पूरक प्रश्न पूछते समय जदयू के विभिन्न सदस्यों ने मंत्री से कई बार यह पूछा कि बिहार से किए गए वादे को सरकार क्या पूरा करेगी और कब पूरा करेगी?

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने सलाहकार प्रशांत किशोर को प्रदेश में सत्ताधारी जदयू का सलाहकार बना देने का सुझाव देते हुए सोमवार को पूछा कि वे किस हैसियत से जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दरकिनार कर न केवल बैठक का संचालन करते हैं बल्कि टिप्स देने के साथ कार्यकारिणी का भी निर्धारण करते हैं। सुशील ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रशांत किशोर जदयू के राजनीतिक सलाहकार नहीं बल्क नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के सलाहकार और बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य हैं। उन्होंने पूछा है कि नीतीश कुमार बताएं कि प्रशांत किशोर किस हैसियत से जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकों को प्रदेश अध्यक्ष को दरकिनार कर न केवल संचालन करते हैं बल्कि टिप्स देने के साथ ही कार्यकारिणी का निर्धारण भी करते हैं। सुशील ने कहा कि बिहार सरकार का एक परामर्शी किस हैसियत से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का राजनीतिक सलाहकार और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवन देने का दायित्व संभाल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख