ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

गया: बिहार में सत्तारूढ़ जद(यू) विधान पाषर्द के बेटे रॉकी यादव को गया में रोड रोज के एक मामले में एक युवक की हत्या के आरोप में देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। रॉकी यादव पिछले दो दिन से फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि रॉकी यादव को बोध गया पुलिस थाना क्षेत्र से देर रात करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया। जदयू विधान पाषर्द मनोरमा देवी गिरफ्तार किए गए यादव के साथ बेला पुलिस थाने में हैं। पुलिस मनोरमा को उनके बेटे के संबंध में पूछताछ के लिए कल देर रात बेला पुलिस थाने लेकर आई थी। पुलिस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के लिए एसएसपी बाद में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगी। पुलिस ने दावा किया कि आदित्य सचदेव की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी आरोपी के पास से बरामद कर ली गई है। गया जिले में पुलिस लाइन के निकट शनिवार रात को रॉकी यादव ने 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेव की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की पाषर्द मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी कुमार यादव के गत 6-7 मई की रात्रि में आदित्य कुमार सचदेवा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर विपक्ष के प्रदेश में ‘जंगलराज’ कायम हो जाने के आरोप को खारिज करते हुये सोमवार को कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। जो कुछ भी हुआ है, उसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पटना के एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री के पुराने आवास पर आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान गया हत्याकांड के संदर्भ में पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुये नीतीश ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। जो कुछ भी हुआ है, उसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अंगरक्षक को निलंबित किए जाने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। नीतीश ने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है, इस मामले में कोई भी ढिलाई एवं कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होंने इस मामले में फरार रॉकी का नाम लिए बिना कहा कि भागकर कोई कहां जायेगा, छापेमारी सभी जगह की जायेगी।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे को लेकर विवाद को 'नॉन इश्यू' बताते हुए सोमवार को कहा कि इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहने के बजाए भाजपा को पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कही गयी बातों पर खेद व्यक्त करना चाहिए। पटना के एक अणे मार्ग में आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीए और एमए की डिग्री को प्रदर्शित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसको लेकर माफी मांगने से उत्पन्न विवाद के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, 'मेरे लिए यह नॉन इश्यू है लेकिन, भाजपा नेताओं को केजरीवाल से माफी मांगने से पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान की गयी टिप्पणियों के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए।' नीतीश का इशारा चुनाव के दौरान मोदी द्वारा की गयी ‘डीएनए’ वाली टिप्पणी और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के बयानों की ओर था। नीतीश ने कहा, 'वर्तमान में देश की राजनीति में व्यक्तिगत आक्षेप का दौर चल रहा है, यह अच्छी बात नहीं है। नीतिगत चर्चा होनी चाहिये। मैं चाहता हूं कि राजनीति सिद्धांतों पर हो, लेकिन भाजपा का बयान हमेशा व्यक्तिगत होता है।' धनबाद में शराबबंदी कार्यक्रम में भाग लेने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोई बुलायेगा तो हम वहां जायेंगे।

गया: व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेव की हत्या मामले में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव और उनके बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि हत्या का आरोपित बिंदी यादव का पुत्र रॉकी घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। रविवार को पूरे दिन एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी की तलाश होती रही। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि एमएलसी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। बॉडीगार्ड के अनुसार एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने ही गोली चलायी थी, जो स्विफ्ट डिजायर की पिछली सीट पर बैठे आदित्य सचदेव को लग गई। इधर घटना के विरोध में एनएच 83 पर स्वाजपुरी रोड में दिनभर जाम लगा रहा। शव के अंतिम क्रियाक्रम के लिए सवा चार बजे निकलने के बाद ही जाम खुला। व्यवसायी पुत्र की हत्या ने राजनीति रंग लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को एनडीए ने गया बंद का अह्वान किया है। चैबर ऑफ कॉमर्स के साथ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने भी बंद का समर्थन किया है। बिंदी यादव ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि कहासुनी में गोली चली होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख