ताज़ा खबरें
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

चंडीगढ (जनादेश ब्यूरो): हरियाणा में जाट समुदाय की आरक्षण की मांग की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री के अधीन एक समिति गठित करने की भाजपा की घोषणा के बाद आंदोलनकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी हटानी शुरू कर दी है और हिंसाग्रस्त राज्य में जनजीवन आज (सोमवार) फिर से सामान्य होता नजर आ रहा है। कई दिनों तक जनजीवन अस्त व्यस्त रहने के बाद कैथल समेत कुछ शहरों में हालात सामान्य हो रहे हैं और अधिकारियों ने अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी स्थिति में आज उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद व्यक्त की है। अधिकारियों ने कैथल और इसके निकटवर्ती कस्बे कलायत से कल कर्फ्यू हटा लिया। जाट आंदोलन के मुख्य केंद्र रोहतक में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है। वहां पिछले 24 घंटे के दौरान हिंसा और आगजनी की किसी घटना की सूचना नहीं मिली है। रोहतक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘रोहतक में पिछले 24 घंटों में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और कल रात स्थिति शांतिपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि हालांकि रोहतक में कुछ स्थानों पर अब भी सड़क पर नाकेबंदी है, दिन में हालात सुधरने की उम्मीद है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): जाट आंदोलन पर स्थिति बेकाबू होने के बाद आखिर केंद्र और राज्य सरकार ने रविवार को उन्हें आरक्षण देने के फैसला किया। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की हरियाणा के आंदोलनकारी जाट नेताओं से मुलाकात के बाद किया गया। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि संसद और हरियाणा विधानसभा के अगले सत्रों में इसके लिए विधेयक लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण की रूपरेखा तय करने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है। इसमें केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, संजीव बालियान, भाजपा उपाध्यक्ष सतपाल मलिक और अविनाश राय खन्ना शामिल हैं। समिति ने तत्काल प्रभाव से काम शुरू कर दिया है। यह केंद्र और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। गृहमंत्री के साथ बैठक में जाट नेताओं को आश्वस्त किया गया है कि जाटों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद राजकुमार सैनी पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि केंद्र पूरी तरह सतर्क है और सेना से लेकर खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है। इस मामले में राजनाथ सिंह ने खुद कमान संभाली है।

जींद: जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पम्पोर में एक सरकारी इमारत में छिपे उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में सेना के एक अधिकारी कैप्टन पवन कुमार शहीद हो गए। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन पवन कुमार के पिता राजबीर सिंह ने कहा कि मेरा एक ही बच्चा था और मैंने उसे सेना को, देश को दे दिया। किसी भी पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है। कैप्टन पवन कुमार हरियाणा के जींद से थे और उन्होंने तीन साल पहले ही सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ दो सफल ऑपरेशनों में भाग लिया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। तीन साल की सर्विस में उन्होंने साबित किया कि वह बहुत बहादुर और निडर अधिकारी थे, लेकिन उनमें परिपक्वता उम्र से कहीं ज्यादा थी।

झज्जर: जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार सुबह दादरी और भिवानी में दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया गया। बसाई रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर को भी आग लगा दिया है। हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत और 78 के ज़ख्मी होने की ख़बर है। राज्य के चार ज़िलों में कर्फ़्यू लगा हुआ है जबकि गुड़गांव समेत 9 ज़िलों में धारा 144 लगा हुआ है। सबसे बुरे हालात झज्जर, रोहतक और कैथल में हैं जहां उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों, शोरूम, मल्टीप्लेक्स में आग और लूटपाट की खबर आ रही है। यहीं नहीं आंदोलनकारियों ने कई जगहों पर सड़क पर जाम लगा दिया है। आंदोलन की आग दिल्ली पहुंच चुकी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी खत्म हो गया। सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, जाटों ने मुनक नहर को बंद कर दिया है, जिसके चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख