ताज़ा खबरें
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

फरीदाबाद: 30वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2016 का आयोजन एक फरवरी से किया जायेगा। इस साल तेलंगाना को थीम राज्य बनाया गया है और इसमें 20 देश शिरकत कर रहे हैं। हरियाणा पर्यटन की प्रधान सचिव एवं सूरजकुण्ड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. सुमिता मिश्रा ने रविवार को यहां इस मेले के चौपाल परिसर में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूरजकुण्ड शिल्प मेले का आयोजन पहली बार वर्ष 1987 में भारत हस्तशिल्प, हथकरघा, सांस्कृतिक विरासत की समृद्घि एवं विविधता को एक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दर्शकों एवं प्रतिभागियों की सुविधा के लिए अनेक नई पहल की गई है। इनमें मेले की ऑनलाइन टिकटों की पेशकश करने वाली और अधिक वेबसाइटें और 30 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर टिकटें उपलब्ध करवाना प्रमुख रूप से शामिल है।

चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय के सामने बुधवार को एक बीएसएफ के अवकाश प्राप्त जवान ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने हरियाणा पुलिस के सिपाहियों पर बेटी के साथ रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। संदीप के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। संदीप के जहर खाने के बाद सचिववालय परिसर में खलबली मच गई। थोड़ी ही देर में जहर का असर संदीप पर होने लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे पीजीआई अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। मरने से पहले संदीप ने मीडियाकर्मियों से बताया कि कुछ पुलिसकर्मी उसकी 15 साल की बेटी के साथ रेप करते हैं। इस पूरे कांड में उसकी पत्नी भी शामिल है क्योंकि उसके भी आरोपियों के साथ अवैध संबंध हैं।

गुड़गांव: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को कहा कि उनका देश अगले पांच साल में सौर ऊर्जा के विकास के लिए 30 करोड़ यूरो आवंटित करेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन 'मानवता के लिए जीवनदायिनी' के रूप में काम करेगा। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के मुख्यालय की आधारशिला रखने तथा आईएसए के एक अंतरिम सचिवालय के उद्घाटन को लेकर आयोजित एक समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा संयुक्त राष्ट्र जैसा संगठन होगा, लेकिन इसका मुख्यालय भारत में होगा। उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन मानवता के लिए जीवनदायिनी के रूप में कार्य करेगा।'

बागपत: यूपी के बागपत में एक पंचायत ने बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को एक अजीब सी सज़ा देकर छोड़ दिया। पंचायत ने बच्ची से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को गांववालों के सामने 5 जूते मारने की सज़ा दी और उन्हें छोड़ दिया। बच्ची की उम्र 15 साल बताई जा रही है और वह घर से स्कूल जा रही थी। उसी वक़्त आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं और पुलिस की तलाशी जारी है। गांववालों का आरोप है कि सरपंच और आरोपी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इसलिए इन तीनों को छोटी मोटी सज़ा देकर छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि ऐसा ही एक फैसला कुछ हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश के ही टोडरमल गांव में लिया गया था जहां पंचायत ने गैंगरेप के दो आरोपियों को कुछ जूते मारकर और 5 लाख का जुर्माना देकर छोड़ दिया था। इस हादसे से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई गई है और इलाके के अतिरिक्त एसपी विद्यासागर मिश्रा का कहना है कि इस मामले में पंचायत के इस फैसले का संज्ञान भी ले लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। कोई भी किसी भी तरह के अवैध कार्य में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख