ताज़ा खबरें
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

चंडीगढ़: जाट आंदोलन के तेज होने के साथ हरियाणा में आज (शनिवार) हिंसा की ताजा घटनाएं सामने आयीं। प्रदर्शनकारियों ने जींद में एक रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी जबकि सेना ने कफ्र्यू ग्रस्त दो जिलों में फ्लैग मार्च किया और अवरूद्ध किए गए रोहतक जिले के हिस्सों में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया। आरक्षण की मांग को लेकर जाट प्रदर्शनकारियों की हिंसा निर्बाध रूप से जारी होने के साथ मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की ताजा अपील जारी की। रोहतक आंदोलन का केंद्र है। रोहतक और भिवानी में कल शुरू हुई हिंसा के कारण आम जनजीवन बाधित हुआ है और राज्य के कई अन्य हिस्सों में सड़कें एवं रेल मार्ग अवरूद्ध हैं, दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद पड़े हैं। सेना ने आज रोहतक और भिवानी में फ्लैग मार्च किया जहां कफ्र्यू लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि शुरू में सेना रोहतक में प्रवेश नहीं कर पायी क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली, हिसार, रोहतक और फजिलका राजमागोर्ं को अवरूद्ध कर दिया था जिसके कारण जवानों को हवाई मार्ग से पहुंचना पड़ा।

प्रदर्शन के तेज होने के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आज सुबह जींद जिले में बूढ़ा खेड़ा रेलवे स्टेशन में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन में आग लगाने पर फर्नीचर, रिकॉर्ड रूम और अन्य सामान जल गए। यह स्टेशन जींद-पानीपत रेल प्रखंड में आता है। प्रशासन के कफ्र्यू लगाने और देखते हुए गोली मारने के आदेश जारी करने के बावजूद रात भर कई जिलों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं जारी रहीं जिनमें हिसार, झज्जर, जींद, कैथल और पानीपत शामिल हैं। इन जिलों में निषेधाज्ञा भी लगाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख