ताज़ा खबरें
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

चंडीगढ़: हरियाणा में जाटों द्वारा आरक्षण आंदोलन को आज (शुक्रवार) तीन अप्रैल तक टाल दिया गया और समुदाय के नेता विधानसभा के चालू सत्र में आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए राज्य सरकार को समय देने के लिए तैयार हो गये हैं। मौजूदा विधानसभा सत्र 31 मार्च तक चलेगा। इस संबंध में यहां अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने घोषणा की। इससे पहले जाट नेताओं की यहां हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक हुई। मलिक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हरियाणा सरकार को जाट आरक्षण विधेयक लाने और पारित करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार 31 मार्च तक आरक्षण विधेयक पारित नहीं करती तो हम तीन अप्रैल को दिल्ली में अपनी बैठक में आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।’’ मलिक ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘तीन अप्रैल तक कोई आंदोलन नहीं होगा।’’ उन्होंने जाट समुदाय के अन्य नेताओं से भी अनुरोध किया कि तीन अप्रैल तक राज्य में कोई आंदोलन या विरोध प्रदर्शन नहीं करें।हरियाणा सरकार ने पहले ही जाट नेताओं को आश्वासन दिया है कि वह राज्य में जाटों को तथा चार अन्य समुदायों को आरक्षण देने के लिए विधानसभा के मौजूदा सत्र में विधेयक लाएगी।

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी सहयोगी वीरेंद्र सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया। जाट आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में सिंह के खिलाफ देशद्रोह और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया था। रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने कहा, 'हमने वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और हम उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगेंगे।' हुड्डा जब 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर थे, उस दौरान सिंह ही उनके राजनीतिक सलाहकार थे। बहरहाल, सिंह ने पत्रकारों के सामने दावा किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा, 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और सच सामने आएगा।' सिंह की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब मंगलवार को रोहतक जिला अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था ।

गुड़गांव: न्यायामूर्ति एनएन ढींगरा जांच आयोग ने बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया। आयोग की स्थापना 2015 में सैकड़ों निजी कंपनियों को भूमि का वाणिज्य लाइसेंस प्रदान करने की तफ्तीश करने के लिए की गई थी। इन कंपनियों में स्काइलाइट हॉस्पीटेलिटी और डीएलएफ भी शामिल है। आयोग ने हुड्डा से 23 मार्च तक इसके समक्ष पेश होने के लिए और अपना बयान रिकॉर्ड कराने के लिए कहा है जो स्काइलाइट हॉस्पीटेलिटी और तीन अन्य कंपनियों को भूमि आवंटन से संबंधित है। स्काइलाइट हॉस्पीटेलिटी के प्रमोटर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा हैं।

गुड़गांव: नोएडा की 29 साल की एक फैशन डिजाइनर जो रहस्यमय परिस्थितियों में दिल्ली से लापता हो गई, अब गुड़गांव में मिल गई है। इससे पहले फैशन डिजाइनर ने लापता होने से ठीक पहले पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कॉल किया था। शिप्रा मलिक सोमवार दोपहर को दिल्ली के चांदनी चौक जाने के लिए नोएडा के सेक्टर 37 स्थित अपने घर से निकली थी और तब से उसका कोई अता पता नहीं था। नोएडा पुलिस ने कहा था कि नोएडा के सेक्टर 37 में रहने वाली महिला फैशन डिजाइनर दोपहर करीब एक बजकर 18 मिनट पर दिल्ली के लिए निकली थी। वह आखिरी बार लाजपत नगर (दक्षिणी दिल्ली) में थी, जहां से उसने पुलिस हेल्पलाइन 100 पर कॉल किया था। पुलिस ने कहा था कि उसकी मारूति स्विफ्ट कार नोएडा के उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर लावारिस पाई गई थी। उसके पति चेतन मलिक ने नोएडा पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख