ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुक्रवार को आगाज हो गया है। राजपरिवार की कुलदेवी माता हडिंबा के आगमन से देव महाकुंभ का आगाज हो गया है। भगवान रघुनाथ जी के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिहं ने रामशिला हनुमान मंदिर से माता हडिंबा स्वागत किया है। इसके साथ ही देव महाकुंभ का आगाज हो गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत कुछ घंटे बाद उत्सव की शुरूआत करेंगे।

दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए सैंकड़ो देवी देवता कुल्लू पहुंच गए हैं। सुरक्षा के चाक चौबंद प्रंबंध कुल्लू पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए हैं। दशहरा उत्सव में पहुंचे रहे देवी-देवता भगवान रघुनाथ के मंदिर में हाजिरी लगा रहे हैं।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कल शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है। शिमला में 117 सालों से इतनी भारी बारिश नहीं हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार सोलन जिले में आठ, मंडी में चार, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में दो दो तथा बिलासपुर एवं उना में एक एक व्यक्ति की जान चली गयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को अंतरिम राहत प्रदान की गयी है। भारी बारिश की वजह से प्रशासन को शिमला, कांगड़ा और सोलन समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा। कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण कई सड़कों को बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की आशंका जतायी है, हालांकि उन्होंने बताया कि उसके बाद बारिश में कमी आयेगी। मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़े के मुताबिक, पोंटा साहिब में 239 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुजानपुर तिहरा में 238 मिलीमीटर बारिश हुई है। सुबह 8.30 बजे तक मंडी (235 मिमी), पालमपुर (212 मिमी), शिमला (172.6 मिमी), धर्मशाला (142.8 मिमी) बारिश दर्ज की गई।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर रातभर जोरदार बारिश हुई है। बारिश की वजह से प्रशासन ने शिमला, कांगड़ा और सोलन समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करा दिया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन भी हुआ है के कारण कई सड़कों को बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने कल तक भारी बारिश की आशंका जतायी है, हालांकि उन्होंने बताया कि उसके बाद बारिश में कमी आयेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़े के मुताबिक, पोंटा साहिब में 239 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुजानपुर तिहरा में 238 मिलीमीटर बारिश हुई है। सुबह 8.30 बजे तक मंडी (235 मिमी), पालमपुर (212 मिमी), शिमला (172.6 मिमी), धर्मशाला (142.8 मिमी) बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि किन्नौर के रुतुरांग में भूस्खलन की वजह से सांग्ला-कर्चम मार्ग को बंद कर दिया गया। शिमला में, फेज-3, कंगनाधार में भूस्खलन की वजह से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषि से संबंधित सामग्री अंग्रेजी में छपवाने पर कड़ी फटकार लगाई। शून्य बजट कृषि के विषय पर छपी सामग्री किसानों में वितरित की जानी थी। सरकारी अतिथि गृह में शून्य बजट कृषि पर आयोजित सम्मेलन में राज्यपाल ने सम्मेलन को बीच में रुकवाकर कहा कि किताब अंग्रेजी में क्यों है।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी विषय पर गंभीर नहीं हैं क्योंकि उन्होंने शून्य बजट कृषि किताब अंग्रेजी में छपवाई है, जबकि अधिकांश किसान हिंदी में ही पढ़ते और संवाद करते हैं। मुख्यमंत्री और मीडिया की उपस्थिति में फटकार सुनकर कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों के चेहरे उतर गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख