ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

शिमला: जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। प्रदेश में 42 सीटें जीतने वाली भाजपा ने विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान किया है की जयराम ठाकुर अगले पांच साल तक राज्य की कमान संभालेंगे। जयराम ठाकुर हिमाचर प्रदेश से पांच बार के विधायक हैं। ठाकुर 1998 में पहली बार मंडी से विधायक चुने गए थे।

वर्तमान में जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। ठाकुर धूमल सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे हैं। शिमला में विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को विधानमंडल का नेता चुना गया। इस बैठक में जेपी नड्डा भी मौजूद थे। हिमाचल में बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्र के दो पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

जयराम ठाकुर ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोगों को भाजपा से बहुत उम्मीद है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन पार्टी को यहां दो बड़े झटके लगे जिसके चलते अभी तक राज्य में सीएम को लेकर लंबा मंथन चला।

हिमाचल में भाजपा ने प्रेम कुमार धूमल का सीएम प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन धूमल सुजनपुर सीट से चुनाव हार गए। इसके अलावा हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी ऊना सीट से अपना चुनाव हार गए। अब सीएम की दौड़ में पांच बार से विधायक रहे जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जयराम ठाकुर के नाम पर चर्चा हुई लेकिन आखिरी में मुहर जयराम ठाकुर के नाम लगी। बैठक से पहले प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री पद की रेस से अलग कर चुके थे।

वरिष्ठ नेता प्रेमकुमार धूमल ने कहा, "भाजपा की शानदार जीत के बाद भी मैं अपनी सीट से चुनाव हार गया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं अभी भी सीएम पद की दौड़ में हूं लेकिन मैंने पहले ही बता दिया था कि मैं अब इस पद की रेस में नहीं हूं। पार्टी हाईकमान ही मेरे बारे में निर्णय ले सकता है।"

प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे व शिमला ग्रामीण सीट से विधायक विक्रमादित्य ने कहा, "प्रदेश के व्यापक हित में भाजपा को सीएम के नाम की घोषणा जल्द से जल्द करनी चाहिए। हिमाचार बीजेपी का एक धड़ा अभी भी धूमल को सीएम बनाने का प्रयास कर रहा है जो कि अलोकतांत्रिक है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख