नई दिल्ली: साइना नेहवाल ने 'इंडिया ओपन' सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन लि शुरूइ के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया, लेकिन निर्णायक गेम में आखिरी दो अंक गंवाने का उन्हें अफसोस है। साइना ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से इस मैच में अंतर कुछ ही अंकों का था। मैंने निर्णायक गेम में दो अंक गंवाए जिससे सारा अंतर पैदा हुआ। वह लाइन के काफी नजदीक से खेल रही है और यही वजह है कि मैच जीत रही है। मैंने बेवकूफाना गलतियां की और एक लाइन कॉल छोड़ा। मेरे खेल में कोई खराबी नहीं थी।' साइना ने कहा, 'मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं। मैंने अच्छा खेला। मैंने ह्यून सुंग जि और निशाओन जिंडापोल को हराया। लि के खिलाफ पिछली बार मैंने चाइना सुपर सीरीज में खेला था और वह एकतरफा जीती थी। इस बार मैं पहला गेम जीत सकती थी।' उन्होंने कहा, 'मैं बेहतर आकलन कर रही हूं लेकिन चोट के कारण मैच अभ्यास कम है। इन खिलाड़ियों के खिलाफ अधिक खेलना जरूरी है। चोट से उबरने के बाद खेलते समय सब कुछ नया लगता है। मैंने दो टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यहां प्रदर्शन बेहतर था।' साइना ने कहा कहा, 'मैं पहला गेम 20-19 से जीत सकती थी।
ऐसे मैचों से आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन हारकर खीज भी होती है। मैंने अच्छा खेला, लेकिन मुझे पता है कि मैं बेहतर खेल सकती थी।'