ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: मलेशिया के इपोह में खेले गए एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 2-1 से हराया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। सातवें नंबर की भारतीय टीम और वर्ल्ड नंबर 8 न्यूज़ीलैंड की टीम मैच के फर्स्ट क्वार्टर में दोनों टीमें संघर्ष करती रहीं, लेकिन गोल नहीं बना सकीं। सेकेंड क्वार्टर के छठे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को भारत गोल में तब्दील नहीं कर पाया। रूपिंदर पाल सिंह के ड्रेग फ़्लिक को किवी गोलकीपर डेवॉन मैनचेस्टर ने गोलपोस्ट के ऊपर धकेल दिया। हाफ़ टाइम से 3 मिनट पहले भारत के नंबर 2 गोलकीपर हरजोत पेनल्टी कॉर्नर के दौरान मात खा गए। न्यूज़ीलैंड के के केन रसेल ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। हाफ़ टाइम से पहले किवी टीम 1-0 से आगे रही। तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में उथप्पा के पास पर मंदीप सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 41वें मिनट में भारतीय डिफेंस में हुए कनफ्यूजन का फायदा उठाकर न्यूज़ीलैंड के निकोलस रॉबर्ट विल्सन ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर तक किवी टीम 2-1 से आगे रही।

चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम को मौके मिले, लेकिन किवी टीम यह मैच 2-1 से जीतने में कामयाब रही और प्वाइंट्स टेबल में भारत से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गई। भारतीय टीम के 5 मैचों में 8 अंक हैं जबकि न्यूज़ीलैंड के 6 मैचों से 11 अंक। भारतीय टीम अगले मैच में (15 अप्रैल को) मलेशिया को हराकर अब भी फ़ाइनल में पहुंच सकती है। वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में (4 मैच में 12 अंक) सबसे आगे है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख