ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य दौर के अपने पहले मैच में एक कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। सिंधु ने थाइलैंड की बुसानन ऑन्गबुमरंगपान को 9-21, 21-17, 21-11 से हराया। पिछले तीन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होने वाली सिंधु ने यहां शुरुआत अच्छी नहीं की। पहले गेम में उन्हें 9-21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम सिंधु ने 21-17 से अपने नाम किया और उसके बाद तीसरे गेम तक सिंधु अपनी लय पकड़ चुकी थी। तीसरे गेम में उन्होंने 21-11 से आसान जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया और दूसरे दौर में जगह बना ली। पिछले हफ्ते शानदार खेल दिखा रही सिंधू मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। दूसरे दौर में सिंधु की टक्कर चीनी खिलाड़ी ही बिंगशियाओं से गुरुवार को होनी है। सिंधु ने जहां शानदार खेल दिखाया तो वहीं पुरुष एकल मुकाबले में भारत का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस प्रणॉय, अजय जयराम पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

राजकोट: रविंद्र जडेजा की अगुवाई में बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से गुजरात लायन्स ने आईपीएल नौ में खेल रही दो नई टीमों के बीच के मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को सात विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना दो अक्तूबर 2006 के बाद पहली बार किसी मैच में एक दूसरे के आमने सामने थे और ऐसे में सभी की निगाह चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ियों के बीच होने वाली इस जंग पर टिकी थी। धौनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मैच में रैना की रणबांकुरों ने बाजी मारी। पुणे ने पहले आठ ओवर में एक विकेट पर 76 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद अगले 11 ओवर में उसने केवल 67 रन बनाये। कप्तान धौनी (10 गेंदों पर नाबाद 22) ने आखिरी ओवर में 20 रन जुटाकर टीम को पांच विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया। इससे पहले फाफ डुप्लेसिस ने 43 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए और केविन पीटरसन (31 गेंदों पर 37 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। आरोन फिंच (36 गेंदों पर 50 रन) और ब्रैंडन मैक्कुलम (31 गेंदों पर 49 रन) ने पहले विकेट के लिये 85 रन जोड़कर गुजरात के लिये ठोस नींव रखी।

नई दिल्ली: मलेशिया के इपोह में खेले गए एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 2-1 से हराया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। सातवें नंबर की भारतीय टीम और वर्ल्ड नंबर 8 न्यूज़ीलैंड की टीम मैच के फर्स्ट क्वार्टर में दोनों टीमें संघर्ष करती रहीं, लेकिन गोल नहीं बना सकीं। सेकेंड क्वार्टर के छठे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को भारत गोल में तब्दील नहीं कर पाया। रूपिंदर पाल सिंह के ड्रेग फ़्लिक को किवी गोलकीपर डेवॉन मैनचेस्टर ने गोलपोस्ट के ऊपर धकेल दिया। हाफ़ टाइम से 3 मिनट पहले भारत के नंबर 2 गोलकीपर हरजोत पेनल्टी कॉर्नर के दौरान मात खा गए। न्यूज़ीलैंड के के केन रसेल ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। हाफ़ टाइम से पहले किवी टीम 1-0 से आगे रही। तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में उथप्पा के पास पर मंदीप सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 41वें मिनट में भारतीय डिफेंस में हुए कनफ्यूजन का फायदा उठाकर न्यूज़ीलैंड के निकोलस रॉबर्ट विल्सन ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर तक किवी टीम 2-1 से आगे रही।

नई दिल्ली: मलेशिया के इपोह में खेले गए एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 2-1 से हराया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। सातवें नंबर की भारतीय टीम और वर्ल्ड नंबर 8 न्यूज़ीलैंड की टीम मैच के फर्स्ट क्वार्टर में दोनों टीमें संघर्ष करती रहीं, लेकिन गोल नहीं बना सकीं। सेकेंड क्वार्टर के छठे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को भारत गोल में तब्दील नहीं कर पाया। रूपिंदर पाल सिंह के ड्रेग फ़्लिक को किवी गोलकीपर डेवॉन मैनचेस्टर ने गोलपोस्ट के ऊपर धकेल दिया। हाफ़ टाइम से 3 मिनट पहले भारत के नंबर 2 गोलकीपर हरजोत पेनल्टी कॉर्नर के दौरान मात खा गए। न्यूज़ीलैंड के के केन रसेल ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। हाफ़ टाइम से पहले किवी टीम 1-0 से आगे रही। तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में उथप्पा के पास पर मंदीप सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 41वें मिनट में भारतीय डिफेंस में हुए कनफ्यूजन का फायदा उठाकर न्यूज़ीलैंड के निकोलस रॉबर्ट विल्सन ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर तक किवी टीम 2-1 से आगे रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख