ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: कप्तान रोहित शर्मा की नाबाद 84 रन की पारी की मदद से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से हराया। इससे पहले कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पांडे के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गंभीर ने मुंबई के क्षेत्ररक्षकों की ढिलायी का फायदा उठाकर 52 गेंदों पर 64 रन बनाए और पांडे (29 गेंदों पर 52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए दस ओवर में 100 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने केवल 17 गेंदों पर 36 रन की तूफानी पारी खेली। मुंबई की तरफ से मिशेल मैकलीनगन ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले केकेआर ने सहज शुरुआत की। रोबिन उथप्पा दस गेंद पर आठ रन बनाने के बाद कवर पर आसान कैच थमाकर जल्द पवेलियन कूच कर गए। गंभीर और पांडे ने हालांकि केकेआर पर यह क्षटका भारी नहीं पड़ने दिया। गंभीर ने धीरे-धीरे लय पकड़ी। टिम साउथी पर लगातार दो चौकों के अलावा उन्हें शुरू में रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को 30 और 55 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिले।

मुंबई: महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के आयोजन पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि 30 अप्रैल के बाद होने वाले मैच महाराष्ट्र से बाहर होंगे। कोर्ट ने यह भी कहा है कि बीसीसीआई ने सूखा ग्रस्त इलाके में जो पानी सप्लाई का वादा किया है उसकी निगरानी राज्य सरकार करें। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब आईपीएल के फाइनल समेत कुल 13 मैच महाराष्ट्र से बाहर होंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा था कि आईपीएल के मैच पुणे से शिफ्ट करना संभव नहीं होगा और यह भी बताया कि मुंबई और पुणे टीमें मुख्यमंत्री सूखा राहत कोष में पांच पांच करोड़ रुपये देने को तैयार हैं। बीसीसीआई ने एनजीओ लोकसत्ता मूवमेंट द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और एम एस कर्णिक की पीठ के सामने अपना पक्ष रखा। एनजीओ ने सूखे से जूझ रहे राज्य में स्टेडियमों में भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की थी। बीसीसीआई के वकील रफीक दादा ने कोर्ट को बताया कि क्रिकेट बोर्ड महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में 60 लाख लीटर पानी निशुल्क देने को तैयार है।उन्होंने कहा कि पानी रायल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब,मुंबई क्रिकेट संघ और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के सहयोग से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुणे से मैच शिफ्ट करना संभव नहीं है क्योंकि इससे पुणे टीम की ब्रांड कीमत और आर्थिक संतुलन पर असर पड़ेगा।

बेंगलुरु: सनराइजर्स हैदराबाद को आज (मंगलवार) तब करारा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ग्रोइन में परेशानी के कारण दो मैचों से बाहर हो गये। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों 45 रन से हार के बाद बताया कि नेहरा अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वार्नर ने कहा, ‘नेहरा अपनी ग्रोइन में फिर से परेशानी महसूस कर रहे हैं और वह दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।’ नेहरा मैच में अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद करने के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर निकल गये थे। इसके बाद वह फिर फिल्डिंग के लिए नहीं लौटे। अपने 2.1 ओवर किए और 21 रन दिए।

बेंगलुरु: एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की बड़ी पारियों की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मंगलवार को एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रन से शिकस्त देकर नौवें इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत की। डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाये जबकि विराट कोहली ने 51 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 14़3 ओवर में 157 रन की साक्षेदारी की। डेथ ओवरों में युवा सरफराज खान ने दस गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की तूफानी पारी खेली जिससे आरसीबी टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। डेविड वार्नर ने केवल 25 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज आरसीबी के खेमे में खलबली नहीं मचा पाया। उनके बाद दूसरा उच्चतम स्कोर आशीष रेडडी का रहा जिन्होंने 18 गेंदों पर 32 रन बनाये। सनराइजर्स आखिर में छह विकेट पर 182 रन तक ही पहुंच पाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख