ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य दौर के अपने पहले मैच में एक कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। सिंधु ने थाइलैंड की बुसानन ऑन्गबुमरंगपान को 9-21, 21-17, 21-11 से हराया। पिछले तीन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होने वाली सिंधु ने यहां शुरुआत अच्छी नहीं की। पहले गेम में उन्हें 9-21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम सिंधु ने 21-17 से अपने नाम किया और उसके बाद तीसरे गेम तक सिंधु अपनी लय पकड़ चुकी थी। तीसरे गेम में उन्होंने 21-11 से आसान जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया और दूसरे दौर में जगह बना ली। पिछले हफ्ते शानदार खेल दिखा रही सिंधू मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। दूसरे दौर में सिंधु की टक्कर चीनी खिलाड़ी ही बिंगशियाओं से गुरुवार को होनी है। सिंधु ने जहां शानदार खेल दिखाया तो वहीं पुरुष एकल मुकाबले में भारत का खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस प्रणॉय, अजय जयराम पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

स्विस ओपन चैंपियन एच.एस प्रणॉय ने विश्व नंबर 1 खिलाड़ी चेन लॉन्ग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 21-18,18-21, 21-19 से मुकाबला चेन लॉन्ग ने जीत लिया। विश्व नंबर 14 खिलाड़ी श्रीकांत विश्व नंबर 28 खिलाड़ी हसू जेन हाओ से 21-11, 18-21,18-21 से हारकर बाहर हो गए। अजय जयराम सीधे गेम्स में मार्क ज़्वीबलर से 17-21,16-21 से हारे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख