ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने कहा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सहज रहेंगे। वॉटसन ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने कहा कि उनके लिए कोहली के साथ खेलना बड़ा मौका होगा जिनके साथ मैदान में वह कई बार भिड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग, आईपीएल जैसी लीगों में खेलना रोमांचकारी है। मुझे कई खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला जिनके खिलाफ मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका हूं। उदाहरण के तौर पर मुझे विराट के साथ खेलने का मौका मिलेगा और यह मेरे लिए बड़ा मौका होगा। मैं मैदान पर कई बार उनसे बहस कर चुका हूं और मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं। वॉटसन ने कहा कि उनके और क्रिस गेल के बीच बीते समय में कई मुकाबले हो चुके थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने की खातिर उन्होंने अपने मतभेदों को खत्म कर दिया।

चंडीगढ़: डवेन ब्रावो की धारदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के अर्धशतक की बदौलत गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया। आईपीएल में पदार्पण कर रहे लायंस ने पंजाब के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिंच की 47 गेंद में 12 चौकों की मदद से खेली 74 रन की पारी की बदौलत 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की। फिंच ने कप्तान सुरेश रैना (20) के साथ दूसरे विकेट विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51 जबकि दिनेश कार्तिक (26 गेंद में नाबाद 41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 65 रन की साझेदारी भी की। पंजाब ने मुरली विजय (42), मनन वोहरा (38) और मार्कस स्टोइनिस (33) की उम्दा पारियों की बदौलत छह विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। विजय और वोहरा के बीच पहले विकेट की 8.2 ओवर में 78 रन की साझेदारी से पंजाब की टीम एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन ब्रावो (22 रन पर चार विकेट) और रविंद्र जडेजा (30 रन पर दो विकेट) ने उसकी उम्मीदों को पानी फेर दिया।

कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल-9 के पहले मैच में ही नौ विकेट की करारी हार के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान बहुत चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम के लिए केवल एक बुरा दिन था। डेयरडेविल्स आईपीएल के पिछले आठ सत्रों में कभी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। इस बार उसने अपनी टीम में बदलाव किए हैं, लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम केवल 98 रन पर ढेर हो गई। केकेआर ने केवल 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया था, लेकिन जहीर ने कहा कि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है और डेयरडेविल्स को चुका हुआ मानना सही नहीं होगा। उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, हां, मैं मुस्कुरा रहा हूं। मैं जानता हूं कि यह हमारे लिए मुश्किल दिन था, लेकिन यह केवल एक बुरा दिन था। यह सत्र की शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि आगे सब कुछ अच्छा होगा। उन्होंने कहा, यह लंबा टूर्नामेंट है और हर टीम के लिए कोई दिन बुरा होता है। कुछ अवसरों पर ऐसा होता है। उम्मीद है कि हमारे लिए यह दिन बीत चुका है और हम बाकी मैचों पर ध्यान दे रहे हैं।

कोलकाता: आंद्रे रसेल और ब्रैड हाग की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में जीत के साथ शुरुआत की। दिल्ली के 99 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 38 रन) और रोबिन उथप्पा (35) के बीच पहले विकेट की 69 रन की साझेदारी की बदौलत 35 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। मनीष पांडे 15 रन बनाकर नाबाद रहे। गंभीर ने 41 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर हाग (19 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज रसेल (24 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने डेयरडेविल्स की टीम 98 रन पर ढेर हो गई जो ईडन गार्डन्स में आईपीएल मैच में सबसे कम स्कोर है। तेज गेंदबाज जान हास्टिंग्स (छह रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर पीयूष चावला (21 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए जिससे दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में सिमट गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख