ताज़ा खबरें
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को भाजपा में 'दागी' राजनेताओं की एंट्री पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस समय बीजेपी उल्लेखनीय गति से आगे बढ़ रही है। उन्होंने इसकी तुलना रोगग्रस्त फसलों की और कहा कि संगठन को इसे साफ करने की जरूरत है।

नागपुर के सांसद ने भाजपा के तेजी से विस्तार का जिक्र करते हुए कहा, "जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, बीमारियां भी बढ़ती हैं।" उन्होंने कहा, "भाजपा के पास बहुत सारी फसलें हैं, जो अच्छे अनाज के साथ-साथ कुछ बीमारियां भी लाती हैं, इसलिए हमें ऐसी बीमार फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करना पड़ता है।"

नए सदस्यों को वैचारिक प्रशिक्षण देने पर दिया जोर

मुंबई तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भाजपा की अखंडता को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। अलग-अलग कारणों से नए लोग आ रहे हैं। उन्हें प्रशिक्षित करना, अपनी विचारधारा में जोड़ना और कार्यकर्ता बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे प्रयास जारी हैं।

नई दिल्ली: सड़क चौड़ी करने के लिए मकान गिराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी सामने आ चुकी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने आखिरी फैसलों में से एक, इस फैसले में बुलडोजर जस्टिस की कठोर आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि मकान गिराने का डर दिखा कर लोगों की आवाज़ को नहीं दबाया जा सकता।

यूपी के महराजगंज में 2019 में मनोज टिबड़ेवाल नाम के व्यक्ति का मकान बिना नोटिस दिए गिराया गया था। 6 नवंबर को इस मामले को सुनते हुए चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने यूपी सरकार से याचिकाकर्ता को 25 लाख रु का अंतरिम मुआवजा देने को कहा। साथ ही, राज्य के चीफ सेक्रेटरी से पूरे मामले की विभागीय जांच और कार्रवाई के लिए भी कहा।

कोर्ट ने यह भी कहा कि सड़क के विस्तार से पहले सर्वे होना चाहिए। यह देखा जाना चहिए कि उसकी मौजूदा चौड़ाई क्या है और उसमें कितने विस्तार की ज़रूरत है। जिनका मकान विस्तार के दायरे में आ रहा है, उन्हें नोटिस देना चाहिए। उनका पक्ष सुनने के बाद नियमों के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए।

नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग ऑपरेशन के दौरान इंजन और ट्रेन के एक डिब्बे के बीच फंसकर 35 वर्षीय एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर घटना की तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये घटना भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और कम भर्तियों का परिणाम है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आम लोग कब सेफ होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं। ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।

बता दें कि बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दब जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को हुई जब अमर कुमार राउत बरौनी जंक्शन पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 15204) के इंजन को अलग कर रहे थे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): देश के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ के विदाई समारोह में एक भावुक भाषण दिया। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की खूब तारीफ की। संजीव खन्ना ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक खालीपन आ जाएगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने और इसे समावेशीपन का अभयारण्य बनाने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने में उनके स्मारकीय योगदान के लिए निवर्तमान सीजेआई चंद्रचूड़ की प्रशंसा की।

सीजेआई चंद्रचूड़ को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने दी भावुक विदाई

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के विदाई समारोह का आयोजन किया था। सोमवार को सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा, "जब न्याय के जंगल में एक विशाल पेड़ पीछे हटता है, तो पक्षी अपना गीत बंद कर देते हैं। हवा भी अलग तरह से चलने लगती है। बाकी पेड़ उस खाली जगह को भरने की कोशिश करते हैं। मगर जंगल कभी वैसा नहीं होगा... जैसा पहले था।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख