ताज़ा खबरें
केजरीवाल ने चीन से जमीन वापस लेने समेत देश को दी दस गारंटी

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो मामले में पुलिस ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ये गिरफ्तारी असम से हुई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत 8 लोगों को नोटिस जारी किया है। इन 8 लोगों में से 3 उत्तर प्रदेश के हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत 8 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। सभी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है, साथ ही सबको अपने मोबाइल लाने को भी कहा गया है।

जांच का दायरा कई राज्यों तक फेला

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच का दायरा कई राज्यों तक फैला है। एडिटेड वीडियो की जांच के लिए झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा , नागालैंड, के लिए दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी के एक लोकसभा प्रत्याशी को नोटिस दिया गया है और पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अब अमित शाह ने बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हम इस मामले की जांच के पक्ष में हैं। हमारे सहयोगी दल जेडीएस ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। इसके पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर मामले को लेकर हमला बोला था कि उन्‍होंने प्रज्‍वल को देश छोड़कर जाने से रोका क्‍यों नहीं?

कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की: शाह

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें इस पर कार्रवाई नहीं करनी है, क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है। हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है, आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे।

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते पटरी पर आते नहीं दिख रहे। एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की उपस्थिति वाले एक कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के बाद केंद्र ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में कनाडाई उप उच्चायुक्त को तलब किया।

'भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित कर रहीं ये घटनाएं'

एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई राजनयिक को भारत विरोधी गतिविधियों को कार्यक्रम में लगातार जारी रखने की अनुमति पर भारत ने गहरी चिंता के साथ ही मजबूत विरोध भी जताया है। बाताया जा रहा है कि रविवार (28 अप्रैल, 2024) को जस्टिन ट्रूडो टोरंटो में खालसा दिवस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के वीडियो में दिखाया गया कि जैसे ही ट्रूडो ने भीड़ को संबोधित करना शुरू किया, खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) लोकसभा चुनाव 2024 में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) से लोहा लेने के लिए चुनाव मैदान में है। लेकिन मौजूदा समय में वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठजोड़ को केक वॉक (आसान सा टास्क या उपलब्धि) देता नजर आया है। चुनाव नतीज़ों से पहले ही एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में खाता खोल लिया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी र्निविरोध निर्वाचित घोषित हो चुका है। हांलाकि विपक्ष ने इस निर्वाचन को अदालत में चुनौती देने की बात कही है।

खजुराहो में सपा प्रत्याशी का पर्चा हुआ था खारिज

दरअसल, एक के बाद एक कुल तीन घटनाक्रमों ने एनडीए के लिए सियासी संग्राम को सरल बनाया है। फिर चाहे मध्य प्रदेश के खजुराहो में पर्चा खारिज होना हो, गुजरात के सूरत में र्निविरोध निर्वाचन हो या इंदौर का सबसे ताजा मामला, जहां विपक्ष के कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख