ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मोहाली: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की तीसरी जीत है और इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटन्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 67 रन की अर्धशतकीय पारी से पंजाब किंग्स को एक गेंद शेष रहते छह विकेट से हराया। गुजरात टाइटन्स के तरफ से गिल की 49 गेंद में सात चौके और एक छक्के की पारी के बावजूद 19.5 ओवर तक जीत दर्ज कर पायी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (30 रन) ने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर चार चौके जड़कर पंजाब किंग्स को पस्त करने की नींव रखी। कागिसो रबाडा ने साहा (19 गेंद, पांच चौके) को आउट कर 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी खत्म की।

चेन्नई: चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में सात रन नहीं बना पाई। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।

आखिरी ओवर में सुपर किंग्स को जीत के लिए 21 रन बनाने थे। राजस्थान ने इस ओवर में अनुभवी पेसर संदीप शर्मा पर दांव लगाया। पहली दो गेंद संदीप ने वाइड फेंकी। जब जीत के लिए लक्ष्य 5 गेंदों पर 19 रन का बचा था, तो धोनी ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच और दर्शकों के बीच गजब का रोमांच भर दिया। लेकिन आखिरी तीन गेंदों पर संदीप का अनुभव एमएस और जडेजा के अनुभव पर भारी पड़ा। आखिरी तीन गेंदों पर धोनी और जडेजा दोनों ही मिलकर संदीप के सामने सिर्फ तीन रन ही बटोर सके।

नई दिल्ली: पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ की उम्दा गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने चार विकेट खोकर आखिरी गेंद में जीत हासिल कर ली।

मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) के अर्धशतक के अलावा इशान किशन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 71 और ललित यादव (41 गेंद में 29 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 173 रन बनाकर तीन मैच में मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।

बेंगलुरु: लखनऊ ने आरसीबी को एक विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और मैच जीत लिया।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए मार्क वुड और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब थी। 23 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 रन की पारी खेल। लखनऊ की मैच में वापसी कराई। इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रन बनाकर अपनी जीत को जीत के करीब ला दिया। हालांकि, वह 17वें ओवर में आउट हो गए और 19वें ओवर में आयुष बदोनी भी हिट विकेट हो गए। इसके बाद आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों ने लखनऊ को जीत दिलाई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख