लखनऊ: आईपीएल के 16वें सीजन के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
लखनऊ के लिए मैच का समापन निकोलस पूरन ने छक्के के साथ किया। उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर नटराजन को छक्का मारा। वह छह गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।
लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले कायेल मेयर्स का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दो चौके लगाए। फारूकी की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उनका कैच लिया।
दीपक हुड्डा आठ गेंद पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने विकेट गंवा दिया। भुवनेश्वर ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच लिया।
राहुल और क्रुणाल ने टीम को जीत तक पहुंचाया
45 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लगा कि सनराइजर्स की टीम वापसी कर सकती है, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद पर 55 रन की साझेदारी की। क्रुणाल 23 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। केएल राहुल मैच को समाप्त नहीं कर सके। जब टीम जीत से आठ रन दूर थी तो वह आदिल रशीद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। राहुल ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए। उन्होंने चार चौके लगाए। रोमारियो शेफर्ड खाता नहीं खोल सके। उन्हें भी आदिल रशीद ने आउट किया।
लखनऊ ने होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। हैदराबाद की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराया था।