ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

अहमदाबाद: रिंकु सिंह की अविश्वनीय पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का आखिरी ओवर में बेहद रोमांचक रहा। इस ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और रिंकु सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर मैच के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीत लिया। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली।

इससे पहले राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने आंद्रे रसैल, सुनील नरेन व शार्दुल ठाकुर तीन गेंदों पर आउट कर ये कारनामा किया। एक समय लग रहा था कि केकेआर अब इस मुकाबले को नहीं जीत पाएगी। लेकिन रिंकु सिंह ने बाज़ीगर के अंदाज़ में लगातार 5 छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिखाया।

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया।

मुंबई: चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर सीजन में दूसरी जीत हासिल की। तीन मैचों में चेन्नई की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो सीजन में उसकी लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शिकस्त दी थी।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने तूफानी प्रदर्शन किया। जडेजा ने गेंदबाजी में तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, रहाणे ने बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने चेन्नई को तूफानी शुरुआत दी। इसका फायदा टीम को मिला। उसने आसानी से रन चेज कर लिया।

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम लगातार तीसरी हार के साथ नौवें स्थान पर है। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। जोस बटलर ने 79, यशस्वी जायसवाल ने 60 और शिमरोन हेटमायर ने 39 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। कप्तान वॉर्नर ने 65, ललित यादव ने 38 और राइली रूसो ने 14 रन बनाए।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जास बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। महज 27 गेंदों पर टीम ने 50 का आंकड़ा छू लिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले का खूब फायदा उठाया। पावरप्ले समाप्त होने के बाद राजस्थान ने 68 रन बनाए।

लखनऊ: आईपीएल के 16वें सीजन के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

लखनऊ के लिए मैच का समापन निकोलस पूरन ने छक्के के साथ किया। उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर नटराजन को छक्का मारा। वह छह गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।

लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले कायेल मेयर्स का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दो चौके लगाए। फारूकी की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उनका कैच लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख