ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

हैदराबाद: आईपीएल के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को खिलाफ 14 रन से जीत हासिल की। सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई।

हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया। अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए। उनके इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रनआउट हो गए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स की पारी को समेट दिया। अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन दिए। उन्हें एक सफलता मिली।

सनराइजर्स की जीत का क्रम टूट गया है। उसे पिछले दो मुकाबलों में सफलता मिली थी, लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी। वहीं, मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है।

बेंगलुरु: आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी।

आरसीबी को पहले ही ओवर में चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने विराट कोहली (चार रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली के बाद महिपाल लोमरोर (शून्य) भी नहीं चले। वह दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार बने। 15 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल 36 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसिस 33 गेंद पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए।

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवर्स में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच आखिरी ओवर तक रोमाचंक रहा। लेकिन शिमरोन हैटमायर की 56 रनों की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जीत लिया। संजू सैमसन ने भी 60 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके अलावा अश्विन ने 3 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर मैच का रूख ही बदल लिया। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/7 रन बनाए। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। इसके अलावा राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 2, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूरी जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। मुंबई पांच विकेट खोकर 14 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने 58, सूर्यकुमार यादव ने 43 और टिम डेविड ने 24 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से सुयश शर्मा ने 2, वरूण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन तीनों को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले मुंबई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 185/6 रन बनाए हैं। बता दें कि कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद केकेआर के लिए शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर दूसरे खिलाड़ी बने हैं। अय्यर 104 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि मैकुलम ने साल 2008 के पहले आईपीएल एडिशन में शतक लगाया था। जिसके बाद 15 सालों तक कोई शतक नहीं आया और अब वेंकटेश अय्यर ने ये कारनामा कर दिखाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख