ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

चेन्नई: चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में सात रन नहीं बना पाई। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।

आखिरी ओवर में सुपर किंग्स को जीत के लिए 21 रन बनाने थे। राजस्थान ने इस ओवर में अनुभवी पेसर संदीप शर्मा पर दांव लगाया। पहली दो गेंद संदीप ने वाइड फेंकी। जब जीत के लिए लक्ष्य 5 गेंदों पर 19 रन का बचा था, तो धोनी ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच और दर्शकों के बीच गजब का रोमांच भर दिया। लेकिन आखिरी तीन गेंदों पर संदीप का अनुभव एमएस और जडेजा के अनुभव पर भारी पड़ा। आखिरी तीन गेंदों पर धोनी और जडेजा दोनों ही मिलकर संदीप के सामने सिर्फ तीन रन ही बटोर सके।

नई दिल्ली: पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ की उम्दा गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने चार विकेट खोकर आखिरी गेंद में जीत हासिल कर ली।

मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) के अर्धशतक के अलावा इशान किशन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 71 और ललित यादव (41 गेंद में 29 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 173 रन बनाकर तीन मैच में मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।

बेंगलुरु: लखनऊ ने आरसीबी को एक विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और मैच जीत लिया।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए मार्क वुड और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब थी। 23 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 रन की पारी खेल। लखनऊ की मैच में वापसी कराई। इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रन बनाकर अपनी जीत को जीत के करीब ला दिया। हालांकि, वह 17वें ओवर में आउट हो गए और 19वें ओवर में आयुष बदोनी भी हिट विकेट हो गए। इसके बाद आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों ने लखनऊ को जीत दिलाई।

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान एडेन मार्करम 21 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छह चौके लगाए। त्रिपाठी और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मयंक अग्रवाल 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रुक ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले पहली पाली में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 143/9 बनाए। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 99 रन बनाए, लेकिन वे 1 रन से शतक लगाने से चूक गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख