ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान एडेन मार्करम 21 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छह चौके लगाए। त्रिपाठी और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मयंक अग्रवाल 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रुक ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले पहली पाली में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 143/9 बनाए। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 99 रन बनाए, लेकिन वे 1 रन से शतक लगाने से चूक गए।

बता दें कि धवन के अलावा पूरी टीम ने 37 रन बनाए और अकेले धवन एक छोर पर टिके रहे व टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से मयंक मारकंडे ने 4 व मार्को येनसन व उमरान मलिक ने 2-2 विकेट चटकाए।

मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख