ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम लगातार तीसरी हार के साथ नौवें स्थान पर है। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। जोस बटलर ने 79, यशस्वी जायसवाल ने 60 और शिमरोन हेटमायर ने 39 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। कप्तान वॉर्नर ने 65, ललित यादव ने 38 और राइली रूसो ने 14 रन बनाए।

इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जास बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। महज 27 गेंदों पर टीम ने 50 का आंकड़ा छू लिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले का खूब फायदा उठाया। पावरप्ले समाप्त होने के बाद राजस्थान ने 68 रन बनाए।

9वें ओवर में मुकेश कुमार ने राजस्थान को पहला झटका दिया। 31 गेंदों पर 60 रन बनाकर जायसवाल कैच आउट हुए। 10वें ओवर में राजस्थान ने 100 का आंकड़ा भी छू लिया।

वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बिना खाता खोले कुलदीप यादव के शिकार हो गए। जोस बटलर ने भी इस पारी में अपना अर्धशतक जड़ दिया।

20 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। जोस बटलर ने 51 गेंदों पर शानदारी 79 रन की पारी खेली। मुकेश कुमार की गेंद पर वो कैच आउट हुए।

विशाल लक्ष्य का पीछे करने उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही। इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, मणीस पान्डे भी अपनी पहली गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए।

आखिरकार दिल्ली के बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।

एक ओर जहां राजस्थान ने 1 जीत दर्ज कर ली है, वहीं दिल्ली अभी भी अपने पहली जीत की तलाश में है। बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों का 26 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें दोनों टीमों ने 13-13 मैच जीते हैं। यानी दोनों टीमों के बीच जंग हमेशा टक्कर की होती है।

दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने दो, कुलदीप यादव और रोवमैन पॉवेल ने एक-एक विकेट लिया। वहीं, राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए। अश्विन को दो और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख