ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय पहलवान, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और अन्य प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया था, ने एक नई पुलिस शिकायत दर्ज कराई है और दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए एक बार फिर आ गए हैं। सात महिला पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

"न्याय मिलने तक हम यहीं खाएंगे और सोएंगे"

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि शिकायत के आधार पर एक एफआईआर दर्ज होना बाकी है। उन्होंने कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि इस मुद्दे पर एक सरकारी पैनल की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि रिपोर्ट, जिसमें महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए गए हैं, सार्वजनिक हो। यह एक संवेदनशील मुद्दा है, शिकायतकर्ताओं में से एक नाबालिग लड़की है।" उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के नाम लीक नहीं होने चाहिए।

मुंबई: आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन बनाने थे। मुंबई की ओर से क्रीज पर तिलक वर्मा और टिम डेविड मौजूद थे। गेंदबाजी अर्शदीप सिंह कर रहे थे। पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया। अगली गेंद पर तिलक वर्मा कोई रन नहीं बना सके। तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक को क्लीन बोल्ड किया। तिलक तीन रन बना सके। अर्शदीप ने इस यॉर्कर गेंद पर मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया। इसके बाद स्टंप बदला गया। चौथी गेंद पर अर्शदीप ने नेहल वढेरा को भी यॉर्कर फेंकी और फिर से मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया। इसके बाद फिर से स्टंप बदला गया। नेहल खाता नहीं खोल सके।

लखनऊ: आईपीएल के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को सात रन से हरा दिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 135 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम सात विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई और मैच हार गई। लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 68 रनों की कप्तानी पारी ज़रूर खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। दोनों टीमों के लिए कप्तानों ने बल्ले से कमाल किया और अर्धशतक लगाया, लेकिन अंत में गुजरात के गेंदबाद लखनऊ पर भारी पड़े। गुजरात के लिए मोहित शर्मा और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान को एक विकेट मिला।

इससे पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 135/6 रन बनाए थे। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 66 रन बनाए। वहीं रिद्धिमान साहा ने 47 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, नवीन उल हक और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।

चेन्नई: आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर महज 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली।

गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। गायकवाड़ आउट हुए, तो उनके बाद अजिंक्य रहाणे (9) और अंबाती रायुडु (9) दहायी का भी आकंड़ा नहीं छू सके, लेकिन चेन्नई की जीत पर कभी भी किसी तरह का कोई संदेह नहीं था क्योंकि एक छोर पर डेवोन कॉन्वे (नाबाद 77 रन, 55 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का) जमकर धुलाई कर रहे थे। चेन्नई ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने दो विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख