चेन्नई: चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में सात रन नहीं बना पाई। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।
आखिरी ओवर में सुपर किंग्स को जीत के लिए 21 रन बनाने थे। राजस्थान ने इस ओवर में अनुभवी पेसर संदीप शर्मा पर दांव लगाया। पहली दो गेंद संदीप ने वाइड फेंकी। जब जीत के लिए लक्ष्य 5 गेंदों पर 19 रन का बचा था, तो धोनी ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच और दर्शकों के बीच गजब का रोमांच भर दिया। लेकिन आखिरी तीन गेंदों पर संदीप का अनुभव एमएस और जडेजा के अनुभव पर भारी पड़ा। आखिरी तीन गेंदों पर धोनी और जडेजा दोनों ही मिलकर संदीप के सामने सिर्फ तीन रन ही बटोर सके।
आखिरी गेंद पर एमएस धोनी को पांच रन बनाने थे, लेकिन संदीप शर्मा की यॉर्कर को माही छक्के में तब्दील नहीं कर सके। इस गेंद पर 1 ही रन आया और राजस्थान रॉयल्स ने मैच तीन रन से अपने नाम कर लिया।
चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।
चेन्नई से न्यौता पाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और पिछले मैच के हीरो यशस्वी जयसवाल (10) जल्द ही आउट हो गए। यहां से जोस बटलर (52) और देवदत्त पडिक्कल (38) ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी करके राजस्थान को शुरुआती झटके से उबारा, लेकिन संजू सैमसन (0) और पडिक्कल के एक ही ओवर में आउट होने से राजस्थान बैकफुट पर आ गया। यहां से रविचंद्रन अश्विन (30) और हेटमायर ( 30) राजस्थान को फिर से पटरी पर लेकर आए। इस कोशिश से रॉयल्स कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 175 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोईन अली को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार है:
सीएसके: 1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. डेवोन कॉनवे 3. ऋतुराज गायकवाड़ 4. अजिंक्य रहाणे 5. अंबाती रायुडु 6. शिवम दुबे 7. रवींद्र जडेजा 8.सिसांडा मगाला 9. आकाश सिंह 11, तुशार देशपांडे।
आरआर: 1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. जोस बटलर 3. यशस्वी जयसवाल 4. देवदत्त पडिक्कल 5. सिमरन हेटमायर 6. ध्रुव जुरेल 7. जेसन होल्डर 8. आर. अश्विन 9. कुलदीप सेन 10. संदीप शर्मा 11. युजवेंद्र चहल।