ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और एनरिच नॉर्किया को भी 2-2 विकेट मिले। केकेआर की तरफ से जेसन रॉय ने 43 और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए।

मोहाली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। मोहाली में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 150 रन ही बना सकी और 24 रन से मैच हार गई।

आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 137 रन की साझेदारी की। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए फाफ डु प्लेसिस ने 84 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली। वहीं इस मैच में आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने 59 रन बनाए। दोनों के अर्धशतकों के चलते आरसीबी ने चार विकेट खोकर 174 रन बनाए। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने 2 विकेट लिए और अर्शदीप सिंह व नेथन एलिस को 1-1 विकेट मिला। इसके जवाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रन ही बना सकी और मैच 24 रन से हार गई। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभसिमरन सिंह ने 46 रन बनाए। वहीं, जीतेश शर्मा ने 41 रन की पारी खेली।

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। जीत के लिए 155 रनों का पीछा करते हुए जोस बटलर (40) और यशस्वी जयसवाल (44) ने राजस्थान को 87 रन देकर ठोस शुरुआत दी। लेकिन बाद के बल्लेबाज इस साझेदारी को अच्छा सहारा नहीं दे सके। कप्तान संजू सैमसन (2) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, तो हेटमायर (2), ध्रुव जुरेल (0) से भी अच्छा साथ नहीं मिला।

इंपैक्ट प्लेयर देवदत्त (26) ने कोशिश जरूर की, तो रियान पराग (नाबाद 15) ने भी हाथ भांजकर आलोचकों को शांत करने के प्रयास किया, लेकिन ऊपरी क्रम में नियमित अंतराल पर गिरे विकेटों से दबाव लगातार बढ़ता गया। खासकर आखिरी ओवर में दो विकेट आवेश ने चटकाए, तो कहानी एकदम साफ हो गयी।और राजस्थानी कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके। आवेश ने तीन, तो स्टोइनिस ने दो विकेट लिए।

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज शुरुआती दे मुकाबले भी खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में सात जून से खेला जाएगा।

भारत लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलेगा। 2019-21 संस्करण के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अंत तालिका में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचती हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।

ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में डेविड वार्नर को भी शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में फॉर्म में गिरावट के बावजूद टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है, मैथ्यू रेनशॉ ने न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार खेल दिखाया था और उन्हें भी टीम में जगह मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख