ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

अहमदाबाद: रिंकु सिंह की अविश्वनीय पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का आखिरी ओवर में बेहद रोमांचक रहा। इस ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और रिंकु सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर मैच के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीत लिया। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली।

इससे पहले राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने आंद्रे रसैल, सुनील नरेन व शार्दुल ठाकुर तीन गेंदों पर आउट कर ये कारनामा किया। एक समय लग रहा था कि केकेआर अब इस मुकाबले को नहीं जीत पाएगी। लेकिन रिंकु सिंह ने बाज़ीगर के अंदाज़ में लगातार 5 छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिखाया।

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया।

इसके जवाब में कोलकाता ने खराब शुरुआत की और 28 रन पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश राणा ने 45 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गुजरात के लिए राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक ली थी, लेकिन उनकी हैट्रिक बेकार गई। अल्जारी जोशेप ने दो, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।

केकेआर प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख