ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: महंगाई का बोझ झेल रही आम जनता को एक बार फिर से अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने का अनुमान जताया जा रहा है। कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते है।

विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एकतरफा तेजी बनी हुई है जिस वजह से भारतीय तेल कंपनियों की लागत बढ़ रही है। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत शुक्रवार को 62.14 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह गुरुवार को दर्ज कीमत 61.57 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रही।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर 4022.57 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि गुरुवार को यह 3989.55 रुपये प्रति बैरल थी। कच्चे तेल में हो रही वृद्धि के कारण पेट्रोल आने वाले दिनों में 80 रुपए प्रति लीटर हो सकता है।

नई दिल्ली: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को केंद्रीय योजनाओं को लागू करने के कारण राज्यों पर पडऩे वाले अतिरिक्त वित्तीय दायित्व का शत-प्रतिशत भार वहन करना चाहिए। राजे यहां केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 12वीं बैठक में कहा कि केंद्रीय योजना को लागू करते समय राज्यों पर अतिरिक्त व्यय करना पड़ता है।

केंद्र सरकार को इस भार को शत प्रतिशत रुप से वहन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने नीति आयोग द्वारा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा के लिए गठित उप समिति की अनुशंशा के अनुसार राज्यों की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं बनाने एवं इसके लिए केन्द्रीय मदद का आग्रह भी किया।

नई दिल्ली: बेशक जीएसटी को देश में लागू किए हुए लगभग पांच महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन इसके तहत किसी वस्तु पर कितने फीसदी वाला स्लैब लगेगा इसे लेकर अभी भी लोग असमंजस में नजर आते हैं। एक तरह जहां इस बारे में कम जानकारी होने के चलते ग्राहक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई जगह पर जीएसटी के नाम पर जमकर लूट भी हो रही है।

इस बारे में सवाल किए जाने पर फाइनेंस सेक्रेट्री हसमुख अधिया ने रविवार को कहा है कि छोटे रेस्टोरेंट अगर रेट बढ़ाते हैं तो इस पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। सरकार ने हाल ही में रेस्टोरेंट पर जीएसटी के तहत टैक्स रेट 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था। लेकिन, कस्टमर्स को रेट कट का फायदा नहीं मिल रहा है। कई रेस्टोरेंट्स ने इसका फायदा कस्टमर्स को पास ऑन नहीं किया है।

नई दिल्ली: ब्लैक फ्राइडे में हुई महासेल के बाद ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस की दौलत बढ़कर 100 अरब डॉलर यानी 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गई है और इसी के साथ उन्होंने बिल गेट्स के 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि जेफ की नेट वर्थ करीब 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गई। इसके पहले 1999 में बिल गेट्स की दौलत ने यह आंकड़ा पार किया था।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे की महासेल के बाद अमेजन के शेयर में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला और सिर्फ 1 दिन में कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस ने 14 हजार करोड़ रुपए कमा लिए। इसी के साथ बेजोस की नेटवर्थ करीब 100 बिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इससे पहले उनकी संपत्ति 97.9 बिलियन डॉलर रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख