ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) यूनिट्स को भविष्य निधि (पीएफ) खातों में डालने के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है। इस नए फैसले के तहत अब आपके प्रॉविडेंट फंड के दो अकाउंट होंगे। एक कैश अकाउंट और दूसरा ईटीएफ अकाउंट होगा। कैश अकाउंट में आपके पीएफ की 85 फीसदी रकम होगी।

साथ ही, ईटीएफ अकाउंट में 15 फीसदी रकम होगी जो शेयर बाजार में निवेश की जाती है यह रकम आपके अकाउंट में यूनिट के तौर पर दिखेगी। पीएफ विद्ड्रॉअल के समय आपकी यूनिट के नेट असेट वैल्‍यू के हिसाब से पेमेंट मिल जाएगा।

मार्च अंत खातों में ट्रांसफर होगी रकम- यह पूछे जाने पर ईपीएफओ कब से ईटीएफ यूनिट्स को उसके अंशधारकों के खातों में कब से डालना शुरू करेगा। ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि यह इस वित्त वर्ष के अंत तक संभव हो सकेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख