नई दिल्ली: चेक पर बैन की खबरों के बीच सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल उसका चैकबुक को बैन करने का कोई भी विचार नहीं है। इससे पहले खबरें आ रही थी सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए चेक बुक बैन करने का मन बना रही है।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में चेक बुक बैन कर सकती है। सरकार चेक बुक बैन करने पर कोई विचार नहीं कर रही है और न ही सरकार के पास चेक बुक बैन करने का कोई प्रपोजल है।
ट्वीट कर मंत्रालय ने कहा कि बैंकों के चेकबुक पहले की तरह ही चलते रहेंगे। वित्त मंत्रालय ने कहा, 'केंद्र सरकार यह साफ करना चाहती है कि बैंकों की चेक सुविधा को बंद करने की उसकी कोई योजना नहीं है।'
सरकार ने कहा, 'मीडिया में इस तरह की खबरें चलाई जा रही हैं कि निकट भविष्य में केंद्र सरकार बैंकों की तरफ से दी जाने वाली चेक की सुविधा बंद कर सकती है ताकि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढावा दिया जा सके।
केंद्र सरकार इसे खारिज करती है और साफ करती है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।' गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा था, 'इस बात की संभावना है कि केंद्र सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए निकट भविष्य में चेक को बंद कर सकती है।'
पिछले हफ्ते ऐसी खबरें आई थी, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद बड़ा कदम उठाते हुए चेकबंदी कर सकती है।