ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: महंगाई का बोझ झेल रही आम जनता को एक बार फिर से अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने का अनुमान जताया जा रहा है। कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते है।

विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एकतरफा तेजी बनी हुई है जिस वजह से भारतीय तेल कंपनियों की लागत बढ़ रही है। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत शुक्रवार को 62.14 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह गुरुवार को दर्ज कीमत 61.57 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रही।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर 4022.57 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि गुरुवार को यह 3989.55 रुपये प्रति बैरल थी। कच्चे तेल में हो रही वृद्धि के कारण पेट्रोल आने वाले दिनों में 80 रुपए प्रति लीटर हो सकता है।

अगर तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई तो 14 दिसंबर तक सरकार चाहकर भी कीमतों को घटाने के लिए कदम नहीं उठा सकती है क्योंकि तबतक चुनाव आचार सहिंता लागू रहेगी। गुजरात में 14 दिसंबर को मतदान का आखिरी दिन होगा, इसके बाद ही सरकार के सामने कोई कदम उठाने का अधिकार होगा।

फिलहाल आज के दिन दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.28 रुपए, पंजाब में मुंबई में 76.52 रुपए, कोलकाता में 72.04 रुपए और चेन्नई में 71.80 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख