ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) यूनिट्स को भविष्य निधि (पीएफ) खातों में डालने के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है। इस नए फैसले के तहत अब आपके प्रॉविडेंट फंड के दो अकाउंट होंगे। एक कैश अकाउंट और दूसरा ईटीएफ अकाउंट होगा। कैश अकाउंट में आपके पीएफ की 85 फीसदी रकम होगी।

साथ ही, ईटीएफ अकाउंट में 15 फीसदी रकम होगी जो शेयर बाजार में निवेश की जाती है यह रकम आपके अकाउंट में यूनिट के तौर पर दिखेगी। पीएफ विद्ड्रॉअल के समय आपकी यूनिट के नेट असेट वैल्‍यू के हिसाब से पेमेंट मिल जाएगा।

मार्च अंत खातों में ट्रांसफर होगी रकम- यह पूछे जाने पर ईपीएफओ कब से ईटीएफ यूनिट्स को उसके अंशधारकों के खातों में कब से डालना शुरू करेगा। ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि यह इस वित्त वर्ष के अंत तक संभव हो सकेगा।

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद करंसी को लेकर कई भ्रांतियां फैली। इन भ्रांतियों में से एक भ्रांति 500 और 2000 के उन नोटों को लेकर जिन पर कुछ लिखा हुआ है। भ्रांति दूर करते हुए आरबीआई अधिकारियों का कहना है कि कोई भी बैंक 500 और 2000 रुपए के ऐसे नोट लेने से इनकार नहीं कर सकता है जिन पर कुछ लिखा हुआ है। हालांकि व्यक्ति ऐसे नोटों को बदलवा नहीं सकता है, यह नोट सिर्फ जमाकर्ता के व्यक्तिगत खाते में जमा किये जा सकते हैं।

आरबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आर्थिक साक्षरता के तहत मेला आने वाले लोगों को जागरूक कर रहा है। यहां नए नोटों के फीचर समेत लोगों को उनके अधिकारों के प्रति साक्षर किया जा रहा है। साथ में, डिजिटल माध्यम से जुडऩे के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रगति मैदान के हॉल संख्या 18 में लगे आरबीआई के स्टॉल में लोग अपने सवाल लेकर भी पहुंच रहे हैं। कोई यहां 500 और 2000 रुपये के ऐसे नोटों की वैधता जानना चाह रहा है जिनपर कुछ लिखा हुआ है।

नई दिल्ली: चेक पर बैन की खबरों के बीच सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल उसका चैकबुक को बैन करने का कोई भी विचार नहीं है। इससे पहले खबरें आ रही थी सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए चेक बुक बैन करने का मन बना रही है।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में चेक बुक बैन कर सकती है। सरकार चेक बुक बैन करने पर कोई विचार नहीं कर रही है और न ही सरकार के पास चेक बुक बैन करने का कोई प्रपोजल है।

ट्वीट कर मंत्रालय ने कहा कि बैंकों के चेकबुक पहले की तरह ही चलते रहेंगे। वित्त मंत्रालय ने कहा, 'केंद्र सरकार यह साफ करना चाहती है कि बैंकों की चेक सुविधा को बंद करने की उसकी कोई योजना नहीं है।'

सरकार ने कहा, 'मीडिया में इस तरह की खबरें चलाई जा रही हैं कि निकट भविष्य में केंद्र सरकार बैंकों की तरफ से दी जाने वाली चेक की सुविधा बंद कर सकती है ताकि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढावा दिया जा सके।

नई दिल्ली: खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश रखने के लिए सरकारी उपक्रम एमएमटीसी 2,000 टन प्याज का आयात करेगी, जबकि नैफेड और एसएफएसी स्थानीय स्तर पर 12,000 टन का खरीद करेगी।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने एक बार फिर से वाणिज्य मंत्रालय को लेटर लिखा है कि प्याज के निर्यात को हतोत्साहित करने के लिए प्याज पर 700 डॉलर प्रति टन का निर्यात आधार मूल्य फिर से लागू हो। देश के अधिकांश खुदरा बाजार में प्याज की सीमित आपूर्ति के कारण इसकी कीमत बढ़कर 50 से 65 रुपये प्रति किलो हो गई है।

पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमने नैफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ) से 10,000 टन की खरीद करने को कहा है और एसएफएसी (लघु कृषक कृषि-व्यवसाय कंसोर्टियम) से सीधे किसानों से 2,000 टन की खरीद करने और उपभोक्ता क्षेत्रों में इसे बेचने को कहा है। हमने एमएमटीसी को 2,000 टन का आयात करने को कहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख