ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

तेल अवीव: इजरायल और ईरान में तनातनी शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को तब और बढ़ गई, जब इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' करने का एलान किया। अब इजरायली रक्षा बलों ने ट्वीट किया, "हिज़्बुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मटोक को भारतीय वायुसेना के हमले में मार गिराया गया। एक दिन बाद, भारतीय वायुसेना ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उनके उत्तराधिकारी और हिज़्बुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया।"

आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मटोक को वायुसेना के हमले में मार गिराया गया। एक दिन बाद, आईएएफ ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उनके उत्तराधिकारी और हिजबुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया। इन तीनों आतंकवादियों ने बिंट जेबिल क्षेत्र से कई आतंकवादी हमलों का निर्देशन और संचालन किया, जिसमें दक्षिणी लेबनान में कार्यरत इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर टैंक रोधी मिसाइलों को दागना भी शामिल था।

तेल अवीव: इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की। इसके साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा। आईडीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी।

इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने कहा, "आईडीएफ ने अपना मिशन पूरा कर लिया है। अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की, तो हम जवाब देंगे।" साथ ही कहा कि आईएएफ के विमान ऑपरेशन से सुरक्षित वापस आ गए हैं।

आईडीएफ ने कहा, "जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आज की कार्रवाई इजरायल राज्य और उसके नागरिकों की आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से रक्षा करने की हमारी क्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में वार्षिक बहस के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र कर भारत के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास किया। भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास की निंदा करते हुए दो टूक जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, उस देश का यह प्रयास निंदनीय है, लेकिन इसका पूरी तरह से अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी आजमाई हुई रणनीति के आधार पर शरारती उकसावे में शामिल होने का विकल्प चुना है।

यूएन में कश्मीर के जिक्र पर भारत का पलटवार

पार्वथानेनी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच पर महिलाओं की भूमिका पर हो रही महत्वपूर्ण वार्षिक बहस के दौरान राजनीतिक प्रचार में शामिल होना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि उस देश में अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं, विशेष रूप से हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों की स्थिति दयनीय है।

तेहरान: ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर एक के बाद एक सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी। अब इजरायल ने इस हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है। इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि कर दी है। इजरायली सेना ने कहा है कि ये एक्शन ईरान की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में लिया गया है। वहीं, ईरान की स्थानीय मीडिया ने कहा है कि इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही इजराइल ने व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी।

आईडीएफ ने की हमले की पुष्टि

आईडीएफ ने सोशल मीडिया पर इस हमले की पुष्टि करते हुए लिखा, इजरायल राज्य के खिलाफ ईरान शासन की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख