ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह के रिश्ते खत्म हो चुके हैं। गरीबी की मार झेल रहे पड़ोसी देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच फिर से दोस्ती होगी और रिश्ते बेहतर होंगे। एससीओ समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर के दौरे के बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि गिले शिकवे तो दोनों ही तरफ से हैं, लेकिन फिर से दोस्ती हो, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हमसाया कभी अलग नहीं हुआ करते।

दरअसल, नवाज शरीफ ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को भारतीय मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे जयशंकर की यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है। उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान अतीत को पीछे छोड़कर भविष्य के बारे में सोचेंगे। नवाज शरीफ ने कहा, वे चाहते थे कि पीएम मोदी यहां आएं, उन्हें खुशी है कि विदेश मंत्री जयशंकर यहां आए और एक नई शुरुआत हुई है। भारत-पाक संबंधों पर पूछे सवाल पर शरीफ ने कहा, "मैं फिर से उस सूत्र को चुनना चाहूंगा, जहां हमने आखिरी बार छोड़ा था। अतीत छोड़ के हमें भविष्य को देखना चाहिए। अतीत को भुला कर आगे बढ़ना चाहिए।"

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कहा कि ये सिर्फ अभी शुरुआत है और भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने से भारत का जासूसी नेटवर्क 'खत्म नहीं होगा।'

भारत ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को खालिस्तानी आतंकवादी घोषित कर रखा है। उसने कनाडाई नेशनल मीडिया सीबीसी न्यूज पर पिछले तीन सालों से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ सीधे संबंधों के बारे में कबूल किया है। इसके साथ ही ये भी कहा कि उसने ही भारत के खिलाफ जानकारी दी थी, जिस पर ट्रूडो ने आखिरकार बिना सबूत के कार्रवाई की।

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया ने कहा, "(कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन) ट्रूडो का बयान न्याय, कानून के शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति कनाडा की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और सिख फॉर जस्टिस पिछले 2-3 सालों से प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ कम्युनिकेशन कर रहा है, साथ ही सभी जासूसी नेटवर्क का ब्यौरा दे रहा है।"

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ''कनाडा ने भारत से सहयोग करने के लिए कहा, उनका (भारत) अनुरोध सबूत मांगना था। हमने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से आगे की जांच करने और हमारे साथ सहयोग करने को कहा, क्योंकि उस समय हमारे (कनाडा) पास केवल खुफिया जानकारी थी, न कि कोई ठोस सबूत।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "गर्मियों के दौरान मुझे खुफिया सेवाओं की तरफ से अवगत कराया गया था कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार शामिल थी, कोई स्पष्ट अंतरराष्ट्रीय संबंध नहीं था, अगस्त में कनाडा और द फाइव आईज से खुफिया जानकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत इसमें शामिल था। भारत के एजेंट कनाडाई धरती पर इसमें शामिल थे। हमने उन्हें बताया कि हमारी वास्तविक चिंता यह है कि आपकी सुरक्षा एजेंसियां इसमें शामिल हैं। हमारी जांच के जवाब में भारत ने प्रतिक्रिया में हमारी सरकार के खिलाफ अपने हमलों को दोगुना कर दिया। भारत ने हमारी सरकार और शासन को कम आंका, ये स्पष्ट संकेत थे कि भारत ने हमारी संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित की जा रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन में एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर विदेश मंत्री ने कहा कि अगर आतंकी घटनाएं जारी रहेंगी तो फिर व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। इस तरह जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को उसी के घर में लताड़ लगाई।

'दो युद्धों के चलते संकट से गुजर रही दुनिया'

शंघाई सहयोग संगठन के मंच पर दिए अपने संबोधन में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि 'हम ऐसे समय मिल रहे हैं, जब दुनिया संकटों से गुजर रही है। दो बड़े संघर्ष चल रहे हैं और उनका पूरे विश्व पर नकारात्मक असर हो रहा है। कोरोना महामारी ने कई विकासशील देशों को बुरी तरह प्रभावित किया। साथ ही जलवायु परिवर्तन, आपूर्ति श्रृंखला की अनिश्चितता और वित्तीय कमजोरी विकास को प्रभावित कर रही है।' विदेश मंत्री ने एससीओ देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने, विश्वास, दोस्ती और अच्छे पड़ोसी बनने की अपील की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख