ताज़ा खबरें
तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल, बोले- मैंने कहा था, जल्‍द आऊंगा
महिला पहलवानों से यौन शोषण केस में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय
राहुल गांधी का दावा- उत्तर प्रदेश में आ रहा इंडिया गठबंधन का तूफान
सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक मिली अंतरिम जमानत
दाभोलकर हत्याकांड में अदालत का फैसला- दो को उम्रकैद, तीन बरी

मॉस्को: व्लादिमीर पुतिन ने रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है, जिसके बाद पुतिन का पांचवी बार रूस का राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। सोमवार को नतीजों की घोषणा होने के बाद पुतिन ने अपने पहले संबोधन में पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन में अगर संघर्ष हुआ तो इसका मतलब ये है कि यह दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध से महज एक कदम दूर होगी और शायद ही कोई ऐसी परिस्थिति देखना चाहता है।

पुतिन का दावा- अभी भी नाटो के सैनिक यूक्रेन में मौजूद

साल 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने बीते महीने ही भविष्य में यूक्रेन में अपने सैनिकों को उतारने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया। इस बारे में जब पुतिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'आज के आधुनिक दौर में कुछ भी संभव है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो तीसरा विश्वयुद्ध ज्यादा दूर नहीं है।'

वॉशिंगटन: गाजा युद्ध में अमेरिका शुरुआत से इजरायल के साथ खड़ा नजर आया है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन इस युद्ध में इजरायल की हर संभव मदद करते आए हैं। लेकिन पहली बार बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के खिलाफ बोला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बाइडेन ने शनिवार को एमएसएनबीसी प्रसारण के साथ एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि गाजा में युद्ध के लिए इजरायली नेता बेंजामिन नेतन्याहू का नजरिया "इजरायल की मदद करने से ज्यादा इजरायल को नुकसान" पहुंचा रहा है।

नेतन्‍याहू के एक्‍शन से बाइडेन भी खफा

बाइडेन इस समय अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्‍होंने कहा, "नेतन्याहू को इजरायल की रक्षा करने का अधिकार है... हमास लड़ाकों का पीछा करना जारी रखने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपने द्वारा उठाए जा रहे कदमों के परिणाम स्वरूप खोई जा रही निर्दोष जिंदगियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।" 81 वर्षीय डेमोक्रेट ने कहा, "एक रेड लाइन होना बेहद जरूरी है।"

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में सुपर ट्यूसडे में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत हुई है। इसके बाद निक्‍की हेली रिपब्लिकन पार्टी की अमेरिकी राष्‍ट्रपति की रेस से बाहर हो गई हैं। भारतीय मूल की निक्‍की हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन की रेस में थी। अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी गई है। अमेरिका में इसी साल राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसके लिए पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जोर-शोर से अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

हालांकि दौड़ से हटने के बाद निक्‍की हेली ने अमेरिकी राज्य वर्मोंट में रिपब्लिकन प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रम्प पर आश्चर्यजनक जीत हासिल की, जो 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में उनकी दूसरी जीत थी।

वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनके दक्षिण कैरोलिना राज्य की राजधानी चार्ल्सटन में अपने फैसले की औपचारिक घोषणा करने की उम्‍मीद है। निक्‍की हेली दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर के रूप में काम कर चुकी हैं।

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रम्प ने टेक्सास और कैलिफ़ोर्निया समेत "सुपर ट्यूज़डे" राज्यों में पहले 12 प्राथमिक चुनाव जीत लिए हैं लेकिन वरमॉन्ट में निक्की हेली के आश्चर्यजनक उलटफेर के बाद वह क्लीन स्वीप से हार गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति को 2020 में जो बाइडेन से मात मिलने के बाद वो व्हाइट हाउज में अपनी वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

यूएस नेटवर्क्स के मुताबिक अलबामा, अर्कांसस, कोलोराडो, कैलिफोर्निया, मेन, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, उत्तरी कैरोलिना, ओक्लाहोमा, टेनेसी, टेक्सास और वर्जीनिया सभी जगहों पर ट्रंप को जीत मिली है और इसके लिए उन्होंने अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर धन्यवाद व्यक्त किया है। इसी बीच अमेरिका में अन्य सुपर मंगलवार राज्यों में गिनती जारी है।

उनकी सबसे लंबी प्रतिद्वंद्वी, संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने पूर्वोत्तर राज्य वर्मोंट में मामूली अंतर से जीत हासिल की है और उन्होंने राष्ट्रपति बनने की इस दौड़ से बाहर होने से इंकार कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख