अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन चल रहा है। इस मौके पर देशभर से 1,700 से ज्यादा कांग्रेस प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में खत्म हुए संसद के बजट सत्र में सरकार ने मनमाने ढंग से काम किया। खड़गे ने लोकसभा स्पीकर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया, जो कि लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक बात है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “संसद देर रात 5 बजे तक चली, लेकिन सरकार के पास जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं था। इससे साफ होता है कि ये लोग लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से लेते हैं।” खड़गे ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की सरकारी संपत्तियां धीरे-धीरे निजी कंपनियों को बेची जा रही हैं।
खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए खड़गे ने कहा, “अगर यही हाल रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब मोदी सरकार और खुद मोदी जी देश की संपत्तियां बेचकर चले जाएंगे। मैं यह बात साफ कह रहा हूं।" कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया हाउस हो, या टेलीकॉम अपने उद्योगपति मित्रों को ये सरकार दिलवा रही है। इससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है।"
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस को गालियां देने के बजाय वे कोई काम नहीं करते हैं। चुनावी संस्थाएं भी उनके अधीन हैं। चुनाव में घोटाले हो रहे हैं। दुनिया के विकसित देश ईवीएम को छोड़कर बैलट पेपर की तरफ जा रहे हैं। लेकिन हम ईवीएम पर चल रहे हैं। ये सब फ्रॉड है, ये मैं कहूंगा। आपने ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे सिर्फ आपको फायदा हो ऐसी तकनीक बनाकर आप विपक्ष को दबाना चाहते हैं तो कल को देश के नौजवान उठेंगे और कहेंगे हमें बैलेट पेपर चाहिए, ईवीएम नक्को।
"विपक्ष राज्यों के साथ हुआ सौतेला व्यवहार"
खड़गे ने आगे कहा, "11 वर्ष में विपक्ष राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। सेंटर स्टेट रिलेशन इतना अच्छा था कि कोई भी कभी भी आकर कुछ भी मांग सकता था। मोदीजी के सरकार में जो सच भी है, जो बजट में एलान हुआ है। वो भी मोदी कभी नहीं देते, हमारे मुख्यमंत्री, ये तड़प रहे हैं, मनरेगा के लिए फंड दो, लेकिन मोदी सरकार उधर ध्यान नहीं देती, क्योंकि उनके दोस्त लोग अमीर हैं, जो अमीर का दोस्त हैं, वो गरीब का दोस्त नहीं बन सकता।"
खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बीजेपी 150 सीटों पर लड़ती है, 138 सीटें जीतती है। जो फ्रॉड महाराष्ट्र में हुआ वो लोकतंत्र को खत्म करने के लिए हुआ। वोटर लिस्ट में जो गड़बड़ियां हो गईं, इस पर हमारे वकील और नेता काम किए। जो चोर चोरी करता है वो कभी न कभी पकड़ा जाता है। आज 15 लाख लोग विदेशों में जाकर बस गए हैं। रोज़गार के लिए विदेश गए नौजवानों को ज़ंजीरों में बंद कर अमेरिका से भारत लौटाया जा रहा है। लेकिन हमारे पीएम चुप रहते हैं। जब लोगों पर अन्याय होता है तो पीएम चुप हो जाते हैं। सत्ताधारी दल बार बार यही बताने का प्रयास कर रहा है कि भारत का विकास 2014 के बाद हुआ है। चंडीगढ़ के बाद देश की सबसे मॉडर्न सिटी गांधीनगर कांग्रेस के जमाने में बनी।"
खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "तुम तो 11 साल पीएम हो गए, 13 साल सीएम रहे, क्या आपने यहां की गरीबी हटाई। एक दलित आदमी, जो इनके जमाने में मंदिर में गया रामनवमी में, जब बाहर आया तो वहां के लोग गंगाजल ला के पवित्र करने का काम किया। जो दलित हैं, वे भी हिन्दू हैं।"