ताज़ा खबरें
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ
राणा का प्रत्यर्पण यूपीए सरकार के कूटनीतिक प्रयासों का नतीजा: कांग्रेस

गुवाहाटी: भारत-चीन के बीच ताजा तनाव पर असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत को चीन के साथ जंग से बचना चाहिए क्योंकि चीन ताकत में भारत से बहुत आगे है। भाजपा शासित असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि भारत और चीन 2 साल आगे पीछे आजाद हुए, लेकिन आज परिस्थिति ये है कि हम आज चीन से डरते हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के एक कार्यक्रम में बनवारी लाल पुरोहित ने कहा, ‘चीन हमसे 2 साल आगे पीछे स्वतंत्र हुआ था आज परिस्थिति ये है कि हम चीन से डरते हैं। आगे उन्होंने कहा कि भारत को चीन से जंग से बचना चाहिए क्योंकि चीन हमारे से ताकत में बहुत आगे है। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने चीन से भारत के पिछड़ने की वजह के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेवार माना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के राक्षस ने भारत को बर्बाद किया है। बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ा हुआ है। ये विवाद तब से शुरू हुआ है जब चीनी सेनाओं ने सिक्किम में भारतीय इलाके में बने दो अस्थायी बंकरों पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद आर्मी चीफ ने बिपिन रावत ने गुरुवार (29 जून) सिक्किम का दौरा किया।

गुवाहाटी: असम के लखीमपुर और करीमगंज जिलों में बाढ़ के कारण एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं राज्य में चार नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एएसडीएमए: की रिपोर्ट के अनुसार दो जिलों के 1,01,809 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जहां 140 गांव जलमग्न हैं। इस आपदा से 385.67 हेक्टेयर भूमि की फसल को क्षति पहुंची है। अधिकारियों ने राहत शिविर की स्थापना की है, जहां करीब 113 लोगों ने आश्रय लिया है। करीब 130 राहत वितरण केंद्र बनाए गए हैं।

तेजपुर: असम में लापता हुए सुखोई-30 फाइटर जेट का मलबा तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद आज (शुक्रवार) मिला गया है। एसयू-30 एमकेआई विमान ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजपुर सलोनीबाड़ी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद विमान से संपर्क टूट गया था। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसमें चालक दल के दो सदस्य सवार थे । हालांकि अब तक विमान के सवार दो पायलटों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मलबा उसी जगह के पास से मिला है जहां से उसका आखिरी बार संपर्क टूटा था। डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया, लापता सुखोई..30 लड़ाकू विमान का मलबा विमान की अंतिम अज्ञात स्थिति के पास मिला जो तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शोणितपुर जिले में थी । उन्होंने कहा कि अभी वहां मौसम बहुत खराब है। इस वजह से परेशानी आ रही है। आपको बता दें कि चीन सीमा के पास तेजपुर एयर फोर्स बेस स्टेशन से मंगलवार सुबह उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान आखिरी बार 12:30 बजे तक ग्राउंड सपॉर्ट के संपर्क में था। सुखोई- 30 ने एयरफोर्स स्टेशन बेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि विमान नियमित ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ान पर था।

गुवाहाटी: केंद्र की एनडीए सरकार को आज (शुक्रवार) तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने आज चीन सीमा के नजदीक ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे धौला-सादिया पुल को देश को समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका उद्घाटन किया। देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने असम के तिनसुकिया में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक वर्षों से जिसकी प्रतीक्षा कर रहे थे, उस पुल की शुरुआत हो गई है। मोदी ने कहा कि आज उत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि अरुणाचल के अदरक किसानों के लिए ये पुल नया रास्ता खोलेगा, पुल के माध्यम से अदरक का ग्लोबल मार्केट तैयार हो सकता है। इस पुल से रोजाना करीब 10 लाख रुपयों की बचत होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पुल दो राज्यों के बीच विकास की कड़ी बनेगा। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आज 26 मई को सत्ता में अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मोदी सरकार ने देश को सबसे लंबे पुल के रूप में तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दशक से आप जिसका इंतजार कर रहे थे वो ब्रिज आपको मिल गया है। पीएम मोदी बोले की इससे समय और खर्च में बचत होगी। डीजत की बचत होने से रोजाना सामान्य नागरिकों का 10 लाख रुपये बच सकेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख