ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

गोलपाड़ा: असम के गोलपाड़ा जिले में तेज तूफान के कारण सबोन नदी में चार नौका पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) नूर हुसैन ने बताया कि जिले के कम से कम 50 लोग चार नौकाओं में सवार हो कर सबोन गांव में नौका दौड़ देखने गए थे।

रविवार शाम लौटते वक्त तूफान से उनकी नौका जोरियाबील में पलट गई। हुसैन ने बताया कि रात में ही नौ शवों को बरामद कर लिया गया था और एक व्यक्ति का शव आज बरामद किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा और भी लोगों के लापता होने का दावा करने के बाद एसडीआरएफ बचाव टीमों को क्षेत्र में भेजा गया है और तलाश अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को नियम के अनुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख