ताज़ा खबरें
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

मथुरा: पति पत्नी का रिश्ता एक अनमोल रिश्ता होता है लेकिन उत्तर प्रदेश में मथुरा में इस रिश्ते को तार तार करने का मामला सामने आया है। मथुरा के राया क्षेत्र में एक शिक्षिका ने अपने पति तथा उसके तीन अन्य साथियों पर उसके साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राया इलाके के सूरज गांव की शिक्षिका का आरोप है कि 25 सितम्बर को वह स्कूल से घर लौट रही थी। अल्हैपुर गोंगा रोड पर अपने तीन साथियों विनोद उर्फ बिट्टू, बंटी और एक अन्य के साथ कार से जा रहे उसके पति पंकज उर्फ हरिओम राधिकाधाम कालोनी मांट रोड निवासी ने उसे कार में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पति पंकज एवं उसके साथी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है पंकज का विवाह 14 फरवरी 14 को शिक्षिका से हुआ था। दहेज के आरोप में शिक्षिका को न केवल प्रताडि़त किया गया बल्कि 22 नवम्बर 16 को मार पीटकर घर से निकाल दिया गया था। तब से वह मायके में ही रह रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख