ताज़ा खबरें
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

लखनऊ: आगरा में पांच अक्टूबर को होने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सुलह की अटकलें तेज हो गयी है। चर्चा है कि चाचा-भतीजे के बीच सुलह कराने में मुलायम सिंह यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अप्रत्याशित राजनीतिक दांव चलने के माहिर माने जाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में फिर कोई नया धमाका किये जाने की संभावना है। मुलायम सिंह के साथ-साथ शिवपाल सिंह यादव के भी सपा के सम्मेलन में शामिल होने की चर्चा है।

एक प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल की रिपोर्ट में सपा के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर से पहले तक चाचा-भतीजे में सुलह हो जायेगी। इसी के मद्देनजर मुलायम सिंह यादव के घर पर यादव परिवार के लोग एकजुट होंगे और अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के बीच सुलह के रास्ते तलाशे जायेंगे।

सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि सुलह 95 फीसदी हो चुका है। बस आज देर शाम से कल तक सिर्फ मुहर लगनी है।

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को योगी सरकार के फैसले मदरसों में राष्ट्रगान गाने पर मुहर लगा दी है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मदरसों में राष्ट्रगानय गया जाना अनिवार्य है। कोर्ट का इस फैसले के बाद यूपी में अब सरे मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है।

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का तिरंगे का सम्मान किया जाना चाहिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि राष्ट्रगान 'जन गण मन' को अनिवार्य किए जाने वाला फैसला वापस होना चाहिए।

बीते 6 सितंबर को योगी सरकार ने यूपी के सारे मदरसे में राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने का आदेश दिया था। जिसके बाद अलाउल मुस्तफा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसे खारिज कर दिया गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना संवैधानिक कर्त्तव्य है। जाति, धर्म और भाषा के आधार पर इसमें भेद नहीं किया जा सकता।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गौहत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो माहौल बिगड़ सकता था।

पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के अनुसार, ''कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में बीती रात कुछ लोग गणेश प्रसाद दीक्षित की बछिया उनके दरवाजे से खोल ले गए और गांव के बाहर मक्के के खेत में ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया''।

गोहत्या का आरोप गणेश दीक्षित के पड़ोसियों पर लगा है जो उन्हीं के समुदाय से आते हैं। बछिया के गायब होने पर लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव के पास ही एक खेत में कुछ आहट मिली। लोगों के पहुँचने पर दोनों मौके से भागने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और मौके से भागते हुए रामसेवक व मंगली को पकड़ लिया।

रामपुर: पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ताजमहल को गुलामी की निशानी बताया और कहा कि प्रदेश सरकार को इसे गिरा देना चाहिए, यदि सरकार ऐसा करती है तो मैं साथ दूंगा। अपने तंज को आगे बढ़ाते हुए आजम ने इसके साथ ही कुतुबमीनार, लालकिला, आगरा का किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन को भी गुलामी की निशानी बताया है।

यूपी पर्यटन विभाग की किताब से प्रदेश सरकार द्वारा ताजमहल को हटाए जाने के सवाल पर पत्रकारों से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और यह भी कहना चाहूंगा की यह फैसला देर से हुआ और अधूरा हुआ। ताज महल, कुतुबमीनार, दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला, पार्लियामेंट और राष्ट्रपति भवन गुलामी की निशानी है।

आजम ने कहा कि यह अच्छी पहल है और मेरे ख्याल से तो एक जमाने में बात चली थी की ताजमहल को गिराना चाहिए, अगर ऐसा होगा और योगी जी इस तरह का निर्णय लेंगे और हमारा पूरा सहयोग रहेगा, हम साथ चलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख